अर्जुन से ब्रेकअप के दर्द में मलाइका को सलमान से मिली मदद, ऐसे मुसीबत में आए काम

सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. सीमा ने बताया कि अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के दौरान मलाइका की मदद सलमान खान ने ही की थी.

सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. सीमा ने बताया कि अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के दौरान मलाइका की मदद सलमान खान ने ही की थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
salman khan helped malaika arora

Salman Khan Help Malaika Arora:  बॉलीवुड की सबसे पावरफुल फैमिली सलमान खान की फैमिली है. सलमान अपने परिवार का पूरा ख्याल रखते हैं. दोनों भाई अरबाज, सोहेल से लेकर अर्पिता और अलवीरा का भी सलमान खुलकर सपोर्ट करते नजर आते हैं. इतना ही नहीं सलमान घर के किसी सदस्य की मदद के लिए सबसे पहले हाथ बढ़ाते हैं. हाल में सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. सीमा ने बताया कि कैसे सलमान हर किसी के लिए मुसीबत में खड़े नजर आते हैं. सीमा ने मलाइका आरोड़ा के साथ सलमान खान और उनके परिवार के संबंधों का खुलासा किया है. एक इंटरव्यू में सीमा सजदेह ने बताया कि मलाइका को अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद भी सबसे पहले मदद सलमान खान से ही मिली थी. मलाइका और अर्जुन दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: आमी जे तोमार पर विद्या ने दी माधुरी को कड़ी टक्कर, लाइव देखकर लोग रह गए दंग

मसीबत में एकजुट रहता है परिवार
सीमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे सलमान खान का परिवार मुसीबत के समय एकजुट रहता है. सीमा ने कहा, ‘वे चट्टानों की तरह साथ खड़े रहते हैं. जब कोई मुसीबत आती है या कोई जरूरत होती है तो वे सभी मदद के लिए मौजूद होते हैं. यही बात उन्हें एक परिवार बनाती है. 

सीमा फिलहाल ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ के लेटेस्ट सीजन में नजर आ रही हैं. यह शो नेटफ्लिक्स पर आता है. सीमा ने इसी शो में सोहेल खान से तलाक और एक्स मंगेतर के पास वापस लौट जाने का खुलासा किया था.

सीमा सजदेह नेटफ्लिक्स शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस वाइफ बनी हुई हैं. वह भावना पांडे, महीप कपूर और नीलम ठाकुर के साथ शो का हिस्सा हैं.वहीं रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी चावला और शालिनी पासी जैसे नए चेहरें भी हैं. शो को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स पर सीमा भी काफी खुश नजर आईं.

ये भी पढ़ें- साउथ की इस हीरोइन ने इंडियन आर्मी को कहा आतंकवादी, लोगों ने किया जमकर ट्रोल

ये भी पढ़ें- Anushka Sharma से बात करते-करते रोने लगे विराट कोहली, जानिए आखिर क्यों क्रिकेटर हुए भावुक

Salman Khan Malaika Arora Arjun Kapoor Arbaaz khan Actor Arjun kapoor actress malaika arora
      
Advertisment