/newsnation/media/media_files/P0iPquFNdQ2RhcHONJCL.jpg)
Malaika Arora Makeover: बॉलीवुड की फैशन दीवा मलाइका अरोड़ा हमेशा लाइम-लाइट में रहती हैं. हाल में मलाइका के पिता की मौत हो गई थी. उनके सौतेले पिता अनिल मेहता ने सुसाइड कर लिया था. इस फैमिली ट्रेजडी के बाद पिछले कुछ हफ़्तों से मलाइका सोशल मीडिया पर कम दिखाई दे रही थीं. दुखद घटना से उबरने के बाद आखिरकार मंगलवार को छैयां-छैयां गर्ल ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी अपीरियंस दी है. मलाइका को फिर से एक्शन में देखकर उनके फैंस बहुत खुश हैं. पिता के निधन के बाद एक्ट्रेस ने अपना मेकओवर कर लिया है.
ये भी पढ़ें-Adnan Sheikh Wife: इंटरनेट पर लीक हुईं अदनान शेख की बेगम रिद्धि जाधव की तस्वीरें, दिखा असली चेहरा
मलाइका को सुपरहॉट मेकओवर
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम रील्स पर एक वीडियो साझा किया है. इसमें वह हेयरस्टाइलिस्ट अमित यशवंत से हेयर कट करवा रही हैं. यह छोटा वीडियो हाल ही में शूट किया गया था जब मलाइका स्टाइलिस्ट के पास ट्रिमिंग के लिए गई थीं. इसमें मलाइका को सैलून में शीशे के सामने बैठे हुए दिखाया गया था और अमित उनको नया हेयर कट दे रहे हैं. उन्होंने उनके बाल सेट किए और मलाइका ने कैमरे में कुछ देर देखा, एक पलक झपकाई और एक फ्लाइंग किस दिया.
फैंस को पसंद आया मलाइका का नया लुक
मलाइका के परिवार में हुई त्रासदी के बाद पहली बार उनकी झलक देखने के बाद फैंस खुश हो गए हैं. लोगों ने उनके कैमबैक पर खुशी जाहिर की और कमेंट में लिखा, "रंग बहुत अच्छा है." एक फैन ने लिखा, अच्छा है वो अपनी जिंदगी में रंग भर रही हैं." अधिकतर फैंस ने उन्हें दीवा, हॉट और सुपर सेक्सी टैग्स देकर तारीफों के पुल बाँध दिए.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें भी काफी समय से वायरल हो रही हैं. कपल की वेडिंग की खबरों के बीच दोनों अलग हो गए हैं. लंबे समय से मलाइका और अर्जुन साथ नजर नहीं आए हैं. हालांकि, मलाइका के पिता के निधन के समय अर्जुन उन्हें हिम्मत देने आवास पर पहुंचे थे.