/newsnation/media/media_files/jcPzJ6EdTJtvlRDSLSjX.jpg)
/newsnation/media/media_files/RkukNj68ftrptoO4zQQw.webp)
मुंबई के रहने वाले यूट्यबर अदनान शेख ने 25 सितंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख से शादी की थी. दोनों की वेडिंग फोटोज जमकर वायरल हुई थीं. निकाह के बाद आएशा ने मीडिया के सामने चेहरे को मास्क और नकाब से ढंका रखा था.
/newsnation/media/media_files/K6Lq0xbOkxRMloFRoquX.jpg)
शादी के बाद अदनान की बहन इफ्फत ने उन पर मारपीट के आरोप लगाने के बाद भाभी की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक कर दी हैं.
/newsnation/media/media_files/BefyF6gLYrG82mp5Qm7j.jpg)
अदनान की बहन इफ्फत ने खुलासा किया कि उनकी भाभी का असली नाम रिद्धि जाधव और वो हिंदू हैं. शादी से पहला उनका धर्म परिवर्तन किया गया था. इफ्फ्त ने रिद्धि की फैमिली फोटोज साझा करते हुए सबूत दिए हैं.
/newsnation/media/media_files/pAakOh15j5cagN54dze3.jpg)
अदनान की पत्नी का रियल फेस रिवील हो गया है. साथ ही उनकी असली पहचान भी बाहर आ गई है. इंस्टाग्राम पर अदनान की बेगम की फोटोज तेजी से फैल रही हैं.
रिद्धि जाधव इंडिगो एयरलाइन्स की एक कर्मचारी रही हैं. एयर होस्टेस के आउटफिट और आईडी कार्ड के साथ उनकी तस्वीरें सामने आई हैं.
/newsnation/media/media_files/Qtow0yYRXtdBsB9fsuk6.jpg)
इंडिगो के आधिकारिक हैंडल पर रिद्धि जाधव के नाम से उनकी तस्वीरें मौजूद थीं. इफ्फत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटोज साझा करके बवाल मचा दिया है. उन्हें अदनान के फैन क्लब वाले जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
उनका अकाउंट, जो 'रिद्धि जाधव' नाम से था, अब बंद कर दिया गया है. इस पूरे विवाद पर अभी अदनान की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. हालांकि, परिवार में विवाद मचा हुआ है.