/newsnation/media/media_files/2025/03/31/DYiJRyBKHvMPxFxKYQ6V.jpg)
Image Source Social Media
Malaika Arora Dating Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं. जहां कुछ वक्त पहले ही मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हुआ था. वहीं अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि एक्ट्रेस को नया प्यार मिल गया है. तो आइए आपको बताते हैं कौन है वो शख्स, जिसके साथ मलाइका का नाम जोड़ा जा रहा है.
कुमार संगाकारा के साथ नजर आईं मलाइका अरोड़ा
दरअसल, हाल ही में मलाइका अरोड़ा को आईपीएल 2025 के मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल रही राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मुख्य कोच कुमार संगकारा के साथ गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया. जहां से उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में मलाइका राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने हुए नजर आ रही हैं.
Malaika Arora sitting with Kumar Sangakkara . Something cooking ? I see no relation between her and RR. pic.twitter.com/0HaIaZfx5W
— ` (@FourOverthrows) March 30, 2025
साथ में बैठे दिखे कुमार संगाकारा और मलाइका अरोड़ा
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में कुमार संगाकारा को RR के डगआउट एरिया में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साइड में बैठे हुए देखा जा सकता है. अब इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही इन दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों को हवा मिल गई है. आपको बता दें कि संगकारा ने कई सीजन के लिए रॉयल्स के हेड कोच के रूप में काम किया और अब इस समय वो आरआर टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद संभाल रहे हैं.
Ye malaika arora RR ke dugout me kyu baithi hai??
— DN🥱🧢 (@toxic0349) March 30, 2025
Wo v Sanga ke saath