L2 Empuraan Box Office Collection Day 4: 'एल2 एमपुरान' पर नहीं पड़ा 'सिकंदर' की रिलीज का असर, चौथे दिन भी कमाए करोड़ों

L2 Empuraan Box Office Collection: मोहनलाल और पृथ्वीराज की फिल्म 'एल2 एमपुरान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. संडे को इसकी कमाई में तेजी देखी गई है.

L2 Empuraan Box Office Collection: मोहनलाल और पृथ्वीराज की फिल्म 'एल2 एमपुरान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. संडे को इसकी कमाई में तेजी देखी गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
L2 Empuraan Box Office Collection Day 4 Mohanlal film Empuraan was not affected by release of Sikandar earned crores on fourth day..

Image Source Social Media

L2 Empuraan Box Office Collection: साउथ एक्टर मोहनलाल की फिल्म ‘एल2 एमपुरान’ इस समय हर तरफ धूम मचा रही है. कुछ ही वक्त पहले रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला था. इसके साथ ही इस फिल्म ने ओपनिंग के दौरान शानदार कमाई की थी. जी हां, पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एल2 एमपुरान’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी संडे को कितनी कमाई की है. 

Advertisment

‘एल2 एमपुरान’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?

हाल ही में रिलीज हुई मोहनलाल और पृथ्वीराज की फिल्म ‘एल2 एमपुरान’ को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. जहां ये फिल्म गुजरात दंगों के एक सीन को लेकर विवादों में फंस गई थी और सीबीएफसी ने फिल्म के 17 कट्स के आदेश दिए थे, तो वहीं इन सबके बाद भी ‘एल2 एमपुरान’ का खुमार लोगों के सिर से नहीं उतर रहा है. और तो और सलमान खान की बीते दिन रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' का भी इसपर कोई फर्क नहीं पद रहा है. 

अब तक की इतनी कमाई 

जी हां, अगर घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो, फिल्म ‘एल2 एमपुरान’  ने भारत में रिलीज के पहले दिन दिन 21 करोड़ से खाता खोला था. वहीं फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 11.1 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके साथ बात करें फिल्म के तीसरे दिन के कॉलेक्शन की तो  ‘एल2 एमपुरान’ ने इस दिन 13.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब चौथे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. बता दें, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एल2 एमपुरान’ ने चौथे दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं इस फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: हिंदू होकर मुस्लिम एक्टर्स से की शादी, अब ईद मनाती हैं बॉलीवुड-टीवी की ये हसीनाएं

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें box office collection Sikandar Mohanlal Actor Mohanlal Mohanlal south actor L2: Empuraan L2 Empuraan Box Office Collection Mohanlal Prithviraj L2 Empuraan L2 Empuraan controversy
      
Advertisment