Malaika Arora With Mystery Men: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अरोड़ा काफ समय से अर्जुन कपूर संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों का रिलेशनशिप अक्सर चर्चाओं में रहता था. कभी दोनों वेकेशन पर साथ जाते तो कभी दोनों साथ में रेस्टोरेंट में दिखते थे. लेकिन अब इस कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. इस बीच अब खबर आ रही हैं कि 51 साल कि मलाइका को एक बार फिर प्यार हो गया है. दरअसल एक्ट्रेस को बार-बार एक अनजान शख्स के साथ स्पॉट किया जा रहा है.
कौन है मलाइका का मिस्ट्री मैन?
दरअसल, मलाइका अरोड़ा को इन दिनों अनजान शख्स के साथ स्पॉट किया जा रहा है. पहले एक्ट्रेस को दो बार डिनर डेट पर देखा गया. वहीं अब हाल ही में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में भी एक्ट्रेस इस शख्स के साथ नजर आई है. बता दें, ये शख्स फैशन स्टाइलिस्ट राहुल विजय हैं, जिसके साथ एक्ट्रेस की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं. कॉन्सर्ट के बाद राहुल के साथ उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/08/fITb2Op2R1cGnqBz3aEu.jpg)
एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
मलाइका ने राहुल के साथ ये फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. मलाइका ने फोटो में 'विद यू' गाना लगाया था. इससे पहले राहुल ने भी मलाइका की फोटो शेयर की थी. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'रुको, क्या ये मलाइका कॉन्सर्ट था?' बता दें, जब से अर्जुन कपूर ने सिंघम अगेन के इवेंट में खुद को सिंगल बताकर एक्ट्रेस और अपना ब्रेकअप कंफर्म किया था. तब से ही एक्ट्रेस इंस्टा पर कुछ ना कुछ शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
ये भी पढ़ें- कपूर खानदान की बेटी से हुई इंटीमेट सीन्स की डिमांड, भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं- 'एक्सपोज किया गया...'