कपूर खानदान की बेटी से हुई इंटीमेट सीन्स की डिमांड, भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं- 'एक्सपोज किया गया'

Bollywood Actress Angry: आज हम कपूर खानदान की ही बेटी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने एक फिल्म में वेश्या का रोल निभाया था. लेकिन कोई भी इंटीमेट सीन नहीं था.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
kareena K

Bollywood Actress Angry

Bollywood Actress Angry: कपूर खानदान को बॉलीवुड की पहली फैमिली कहा जाता है. इस खानदान के लगभग हर चिराग ने फिल्मों में काम किया है. आज हम कपूर खानदान की ही बेटी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने एक फिल्म में वेश्या का रोल निभाया था. फिल्म में बहुत ज्यादा पसंद भी किया गया, लेकिन उनकी फिल्म में कोई भी इंटीमेट सीन नहीं था, जिसके बाद ऐसा कहा गया कि एक्ट्रेस इंटीमेसी में पीछे रह गई. जिसके बाद कपूर खानदान की बेटी भड़क गई थी. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस. 

Advertisment

 इंटीमेसी में पीछे रह गईं ये एक्ट्रेस

दरअसल, हम कपूर खानदान की जिस बेटी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं करीना कपूर हैं, जिन्होंने अपने करियर के पीक पर साल 2003 में  फिल्म चमेली में काम किया था. इस फिल्म में करीना ने वेश्या का रोल बिना कोई इंटीमेट सीन किए निभाया था. फिल्म को ऑडियन्स और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया था, लेकिन ये भी कहा गया था कि करीना इंटीमेसी में पीछे रह गई.ऐसे में करीना इस पर भड़क गई थी और उन्होंने कहा था कि- 'मैं जबरदस्ती का सेंसेशनल बनाने के लिए कभी कोई भी इंटीमेट सीन्स नहीं करूंगी.'

kareena

बुरी तरह भड़तीं करीना 

करीना ने आगे कहा था- 'जब ट्रेड वालों ने चमेली देखी, तो वो बोले, 'अरे चमेली में थोड़ा इंटीमेसी मिसिंग थी.वो ये नहीं समझते कि प्यासा में वहीदा जी भी इंटीमेसी नहीं कर रही थीं. मुझे अफसोस है कि, आप राज कपूर की पोती से ऐसे सीन करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.' वहीं, फिल्म मर्डर के दौरान  मल्लिका शेरावत ने कहा था कि राज कपूर की हीरोइनें भी एक्सपोज करती थीं, तो करीना ने इसका जवाब देते हुए कहा कि- 'उन्हें नहीं पता कि वो किस बारे में बात कर रही हैं. वो एक लीजेंड, ये बस एक पब्लिसिटी स्टंट था. मर्डर में जरूरत से ज्यादा एक्सपोज किया गया था.'

ये भी पढ़ें- लिवइन में रहने के बाद शादी करने जा रहीं इस डायरेक्टर की बेटी, हल्दी सेरेमनी की फोटोज आई सामने

Kareena Kapoor Khan Fans intimate scene kareena kapoor khan Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi bollywood intimate scene Raj kapoor Chameli Bollywood movies Entertainment News in Hindi Entertainment News Intimate Scenes chameli Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment