लिवइन में रहने के बाद शादी करने जा रहीं इस डायरेक्टर की बेटी, हल्दी सेरेमनी की फोटोज आई सामने

Aaliyah Kashyap Haldi Ceremony: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर और एक्टर की बेटी शादी करने जा रही हैं. उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं.

Aaliyah Kashyap Haldi Ceremony: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर और एक्टर की बेटी शादी करने जा रही हैं. उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aaliyah

Aaliyah Kashyap Haldi Ceremony

Aaliyah Kashyap Haldi Ceremony: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बड़े एक्टर-एक्ट्रेस ने इस साल शादी की है. वहीं, अब साल के आखिरी महीने में जाने माने फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के घर खुशियां आई हैं. उनकी बेटी आलिया कश्यप अपने ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे संग  शादी करने जा रही हैं. दोनों की शादी से पहले की रस्में शुरू ह गई हैं और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें दोनों एक दूसरे को जयमाला पहनाते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

डायरेक्टर ने शेयर की हल्थी की फोटोज

आलिया कश्यप 23 साल की हैं और अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं. आलिया अब अपने ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे संग शादी करने जा रही हैं और आद शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. अनुराग ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी आलिया की हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने दोस्तों और होने वाले पति की बाहों में नजर आईं. इस दौरान सभी लोगों वे पीले रंग के कपड़े पहने थे. आलिया और शेन पीले रंग के आउटफिट और हल्दी और गेंदे के फूल से ढके बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. 

लीवइन में रहने के बाद कर रहें शादी

बता दें, अनुराग की बेटी आलिया (Aaliyah Kashyap Wedding) पेशे से ब्लॉगर हैं और अपना यूट्यूब  चैनल चलाती हैं.  आलिया और शेन कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और एक साथ लिवइन में रह रहे हैं. कपल ने पिछले साल सगाई की थी और अब शादी करने जा रहे हैं. हालांकि दोनों की शादी की डेट ऑफिशियली रिवील नहीं की है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि आलिया और शेन 11 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: इस शख्स के पैरों में गिरेगी अनुपमा की बेटी, राही के खिलाफ तोषू-पाखी चलेंगे नई चाल
Anurag Kashyap Bollywood News in Hindi Anurag Kashyap daughter Alia Aaliyah Kashyap Engagement Entertainment News in Hindi Entertainment News Aaliyah Kashyap aaliyah kashyap vlog Anurag Kashyap daughter photo Aaliyah Kashyap Wedding Aaliyah Kashyap photo aaliyah kashyap boyfriend Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
Advertisment