51 की उम्र में 21 वालों को टक्कर देती है ये हसीना, बेटे से वर्जिनिटी को लेकर सवाल पूछने पर हुई थी ट्रोल

Bollywood Actress: ये एक्ट्रेस कभी अपने तलाक तो कभी बॉयफ्रंड को लेकर चर्चा में रही हैं. वहीं, अपने बेटे से वर्जिनिटी को लेकर सवाल पूछने पर इन्हें ट्रोल भी किया गया है.

Bollywood Actress: ये एक्ट्रेस कभी अपने तलाक तो कभी बॉयफ्रंड को लेकर चर्चा में रही हैं. वहीं, अपने बेटे से वर्जिनिटी को लेकर सवाल पूछने पर इन्हें ट्रोल भी किया गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Malaika Arora (1)

Malaika Arora Photograph: (Malaika Arora Instagram)

Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. हम एक ऐसी ही हसीना की बात करने जा रहे हैं जो 51 साल की उम्र में भी कई यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. इसके अलावा उनके  डांसिग मूव्स का तो कोई जवाब नहीं है. हालांकि अपने काम से ज्यादा ये एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. कभी अपने तलाक, कभी बॉयफ्रंड तो कभी अपने बेटे से वर्जिनिटी को लेकर सवाल पूछने पर इन्हें ट्रोल भी किया गया है. चलिए जानते हैं क्या है, इनका नाम?

Advertisment

क्या है इस एक्ट्रेस का नाम? 

बॉलीवुड में जब भी फ‍िटनेस की  बात होती है तो सबसे पहले एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम सामने आता है. ये एक ऐसी एक्‍ट्रेस हैं जो खुद को इतना फ‍ि‍ट रखती हैं क‍ि इनके असली उम्र का पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है.एक्ट्रेस 23 अक्टूबर को अपना 52वां जन्मदिन मना (Malaika Arora Birthday) रही हैं. जी हां, इन्‍हें देखकर कोई कह ही नहीं सकता क‍ि ये 52 साल की हो गई हैं.  मलाइका अएक्सरसाइज के साथ अच्छी डाइट भी लेती हैं. लेकिन दूसरी ओर हसीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. अरबाज खान से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने सालों अर्जुन कपूर को डेट किया और उनसे भी एक्ट्रेस का ब्रेकअप हो गया था.

बेटे को लेकर हुई थी ट्रोल

एक तरफ अपने रिलेशनसिप तो दूसरी तरफ मलाइका अपने बेटे अरहान को लेकर भी खूब ट्रोल हो चुकी हैं. मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) के शो 'डंब बिरयानी' में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने बेटे से सवाल किया था कि उन्होंने वर्जिनिटी कब लूज की. ये सुनते ही अरहान सकपका जाते हैं. फिर वो मां से ही सवाल करते है कि एक्ट्रेस दोबारा शादी कब कर रही है. ऐसे में दोनों में से कोई जवाब नहीं देता है. लेकिन जिस तरह से मलाइका अपने बेटे से सवाल करती हैं, ये देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. बता दें, मलाइका और अरबाज खान के बेटे अरहान फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सीढ़ियां चढ़ने से लेकर ट्रैम्पोलिन पर जंप करने तक, 85 की उम्र में खुद को ऐसे फिट रख रहीं हेलेन

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news actress malaika arora latest news in Hindi Malaika Arora Malaika Arora birthday
Advertisment