/newsnation/media/media_files/2025/01/11/LvSofZSByo4q7H2oRM6v.jpg)
मलाइका-अर्जुन का हुआ आमना-सामना
Malaika-Arjun viral video: एक समय था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में छाए रहते थे. दोनों अक्सर साथ में नजर आते थे. लेकिन अब इस कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. अर्जुन कपूर ने सिंघम अगेन के इवेंट में खुद को सिंगल बताकर मलाइका संग ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म कर दिया था. वहीं इसके बाद से मलाइका-अर्जुन कभी एक-दूसरे के साथ भी नजर नहीं आए. लेकिन हाल ही में कपल का एक इवेंट में आमना-सामना हुआ है.
मलाइका-अर्जुन का हुआ आमना-सामना
दरअसल, बीते दिनों शुक्रवार को मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक ही इवेंट में नजर आए , जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा रेड लेदर ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को डायमंड जूलरी से कंप्लीट किया और बाल खुले रखे. वहीं, अर्जुन कपूर इस दौरान ऑल-ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. दोनों का ब्रेकअप के बाद पहली बार इस तरह से किसी इंवेट में आमना-सामना हुआ है. ऐसे में ये वीडियो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है.
मलाइका ने यूं किया रिएक्ट
वहीं बात करे दोनों के रिएक्शन की तो मलाइका, अर्जुन को देखते हुए हल्की सी स्माइल करते हुए उन्हें हैलो करती नजर आईं. जबकि वीडियो में अर्जुन किसी से बात करने में बिजी दिख रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो सचमुच दोनों के एक ही इवेंट में शामिल होने के दौरान का है या नहीं इसके लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है. बताते चलें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने लगभग 6 साल की डेटिंग के बाद ब्रेकअप कर लिया. दोनों ने साल 2019 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. तब से दोनों अक्सर साथ नजर आते थे. दोनों वेकेशन पर भी साथ जाया करते थे. लेकिन अफसोस अब ये लव-बर्ड्स अलग हो चुके हैं.
ये भी पढे़ं- माता की चौकी में एक्ट्रेस कर रही थी कीर्तन-भजन, तभी हुआ कुछ ऐसा, दंग रह गए सब