/newsnation/media/media_files/2025/04/06/a3jDW6MiXdEOGIHzXyq2.jpg)
Makers Of Race 4 Addresses Rumours Related To Its Casting: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार सैफ अली खान की फिल्म 'रेस' जिसे 2008 में रिलीज किया गया था, आज भी फैंस के दिल में अपनी जगह बनाए हुई है. बीते दिनों एक खबर आई थी, जिसके अनुसार मेकर्स ने बताया था कि इस फिल्म में सैफ दोबारा अपना अभिनय निभाएंगे, जिसे सलमान खान ने फिल्म के तीसरे भाग में निभाया था. हालांकि मेकर्स ने बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में बताते हुए लिखा था कि इस फिल्म में वो भी शामिल हो सकते हैं, जिसके बाद कास्टिंग को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आई थीं, अब मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होनें फिल्म के चौथे पार्ट में कास्टिंग स्टेज को लेकर बात की है.
मेकर्स ने शेयर किया पोस्ट
फिल्म के मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम से एक नोट शेयर करते हुए फिल्म के सीक्वल को लेकर अपडेट दी है, जिसमें उन्होनें बताया है कि अभी फिल्म को लेकर सिर्फ सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से बात चल रही हैं, उनके अलावा अभी और किसी को फाइनल नहीं किया गया है. मेकर्स ने लिखा 'हम ये स्पष्ट करना चाहेंगे कि हम वर्तमान में रेस फ्रैंचाइजी के अगले पार्ट के लिए केवल सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ चर्चा कर रहे हैं, जो वर्तमान में अपने स्क्रिप्टिंग चरण में है, इस दौरान हमने किसी अन्य पुरुष या महिला अभिनेता से संपर्क नहीं किया गया है, हम मीडिया और सोशल मीडिया पेजों से ईमानदारी से अनुरोध करते हैं कि वे झूठी खबरों से बचें और हमारी पीआर टीम की तरफ से ऑफिसियल अनाउंसमेंट का वेट करें.'
फिल्म के बारे में
निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी एक्शन-थ्रिलर में सैफ अली खान के साथ अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी भी शामिल थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी, जिसके बाद ये फिल्म 2008 की टॉप ग्रोसिंग फिल्म्स में शामिल हो गई थीं.
साल 2013 में इसका सीक्वल 'रेस 2' आया था, जिसमें जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अमीषा पटेल, जैकलीन फर्नांडीज भी शामिल थे, हालांकि फिल्म अपने पहले पार्ट जितनी कामयाब नहीं हो पाई थी और सेमी- हिट बनकर रह गई थी. इसके बाद साल 2018 में
मेकर्स ने इस फिल्म को एक नई दिशा देने के लिए सुपरस्टार सलमान खान को फिल्म में लिया था, जिसका निर्देशन रेमो डी सूजा ने किया था, जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, साकिब सलीम और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में शामिल थे.
फिल्म को रिलीज के बाद बहुत ज्यादा ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद मेकर्स अब दोबारा सैफ को फ्रैंचाइजी में वापस ला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: