/newsnation/media/media_files/2025/04/06/zAkrYBWF0sZ7DsnadnTG.jpg)
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Poster
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 New Poster: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस बीच 6 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर कपिल शर्मा ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी फिल्म का एक नया पोस्ट जारी किया है. जिसमें उन्हें दूल्हा बने देखा जा सकता है. लेकिन इस पोस्टर में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा, वो है कपिल के साथ घूंघट में खड़ी रहस्यमयी दुल्हन. लेकिन फैंस ने भी पता लगा लिया है कि ये हसीना हैं कौन, तो चलिए जानते हैं.
कौन है कपिल की हसीना?
कपिल शर्मा ने ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में कपिल हिंदू रीति रिवाजों में बंधे दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं. तो वहीं, उनके बगल में खड़ी दुल्हन सिर पर घूंघट लिए खड़ी है, जिससे चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है, लेकिन इस पोस्टर को देख फैंस समझने की कोशिश कर रहे हैं कि ये हसीना हैं कौन और आखिरकार कमेंट पर यूजर्स ने उनका नाम रिवील कर दिया. यह एक्ट्रेस कोई नहीं, बल्कि त्रिधा चौधरी हैं, जिन्होंने बॉबी देओल की सीरीज ‘आश्रम ’ से खूब लाइमलाइट बटोरी. बबिता भाभी के किरदार में हसीना को फैंस ने काफी पसंद किया.
कभी हिंदू तो कभी मुस्लिम बने कपिल
‘किस किसको प्यार करूं 2’ के पोस्टर की बात करें तो इसमें कपिल हिंदू रीति रिवाजों के हिसाब से शादी करते नजर आए. वो एक सफेद कुर्ता, माथे पर टीका और गले में वरमाला पहने दिखें. उन्होंने अपने फैंस को रामनवमी की बधाई दी. लेकिन फैंस उनके पोस्टर को देख कनफ्यूज हो गए है, क्योंकि इससे पहले ईद के मौके पर कपिल ने फिल्म का जो पोस्टर शेयर किया था, उसमें एक्टर मुस्लिम धर्म के हिसाब से शादी करते दिखे थे. कपिल सफेद शेरवानी के साथ सिर पर सेहरा बांधे नजर आए थे. अब ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा आखिर माजरा क्या है. वहीं, फिल्म कब रिलीज होगी, ये अभी अनाउंस नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-