अमर कौशिक ने फिल्म 'भेड़िया' और अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' के क्लैश पर तंज कसते हुए कहा, 'सब वही देखने ही जा रहे थे'

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' रिलीज के वक्त अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही थी, जिसका क्लैश अजय देवगन की मिस्ट्री थ्रिलर 'दृश्यम 2' से हुआ था, इस पर बात करते हुए डायरेक्टर अमर कौशिक ने अपनी राय जाहिर की हैं.

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' रिलीज के वक्त अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही थी, जिसका क्लैश अजय देवगन की मिस्ट्री थ्रिलर 'दृश्यम 2' से हुआ था, इस पर बात करते हुए डायरेक्टर अमर कौशिक ने अपनी राय जाहिर की हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
DEDDEFVDR

Amar Kaushik Spills The Beans On The Theatre Failure Of Varun Dhawan Starrer Bhediya: वरुण धवन और कृति सेनन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' जिसे साल 2022 में रिलीज किया गया था, अच्छी कहानी और बेहतर प्रेजेंटेशन होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ रही थी, लेकिन डिजिटल रिलीज के बाद इसकी प्रशंसा की गई. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमर कौशिक ने फिल्म के वर्डिक्ट को लेकर अपनी राय शेयर की है.

Advertisment

'भेड़िया' और 'दृश्यम 2' का क्लैश

एक इंटरव्यू के दौरान अमर कौशिक ने फिल्म के थिएटर में अच्छे प्रदर्शन न कर पाने की वजह पर कहा 'दो चीजें थीं जो मुझे बाद में समझ में आईं, एक तो फिल्म को रिलीज करने का समय आ गया था, ठीक उसी तरह जैसे हमारी फिल्म 'स्त्री 2' दो अन्य फिल्मों के साथ रिलीज हुई थी, 'भेड़िया' का भी 'दृश्यम 2' के साथ क्लैश था, जो एक बहुत अच्छी फिल्म थीं, ये हमारी फिल्म से एक हफ्ते पहले रिलीज हुई थी इसलिए इसने पहले ही लोगों में चर्चा का विषय पैदा कर दिया था, जिसके बाद सब वही देखने ही जा रहे थे.'

आगे बात करते हुए कौशिक ने कहा 'मैंने नई जेनेरेशन को ध्यान में रखकर ये फिल्म बनाई थी, लेकिन उस वक्त सभी के एग्जाम्स चल रहे थे, जिसके कारण स्टूडेंट्स और युवा पीढ़ी को इस फिल्म के बारे में पता ही नहीं लग पाया था और फिर जब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई, तब  उन्हें इसके बारे में पता चला जिसका रिस्पांस हम सबके सामने अब एक स्ट्रांग स्टेटमेंट की तरह हैं.'

फिल्म के बारे में 

इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि, इस फिल्म से वरुण धवन के किरदार को एक अलग पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी, जो अब एक ऐसी अनस्टोपेबल फ्रैंचाइजी का हिस्सा बन चुके हैं, जिसके महायुद्ध का एलान हो चुका हैं. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी, पालिन कबक, दीपक डोबरियाल, सौरभ शुक्ला और फ्लोरा सैनी मुख्य किरदार की भूमिका में शामिल थीं. इस फिल्म में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर गेस्ट अपीयरेंस रोल में मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें: 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Varun Dhawan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Bhediya actor varun dhawan bhediya on OTT Amar Kaushik bhediya movie Kriti Sanon Varun Dhawan bhediya kriti sanon bhediya official trailer bhediya varun dhawan Star Varun Dhawan Stree 2 director amar kaushik
      
Advertisment