This starkid looks alike Aaradhya Bachchan: महिमा चौधरी 90 के दशक की मशहूर अदाकारा में से एक हैं. एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखा और रातों रात स्टार बन गईं. इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती और मासूमियत से भी हर किसी का दिल जीत लिया. हालांकि 51 साल की उम्र में भी उनके नूर के आगे यंग एक्ट्रेसेस फीकी नजर आती हैं. वह चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट पहने या फिर वेस्टर्न, हर लुक में वह खूब स्टाइलिश लगती हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि महिमा को खूबसूरती में टक्कर उनकी बेटी अरियाना देने वाली हैं.
महिमा चौधरी की बेटी हैं बेहद खूबसूरत
दरअसल, हाल ही में महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना के साथ 'नादानियां' की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. इस दौरान हर किसी की नजरें अरियाना की खूबसूरती और मासूमियत पर टिकी रह गई. व्हाट ट्राउजर के साथ फ्लोरल प्रिंट वाले टॉप में अरियाना बेहद क्यूट दिख रही थीं. वहीं उनकी स्माइल भी हर किसी का दिल जीत ले गई.
अरियाना की हुई आराध्या से तुलना
बता दें कि 17 साल की अरियाना की शक्ल-सूरत उनकी मां से मिलती-जुलती है. वहीं उनकी हाइट भी उम्र के हिसाब से काफी अच्छी है. ऐसे में अरियाना को देखकर कुछ लोग उनके इस वीडियो पर कमेंट कर उनकी तुलना उनकी मां से करते दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं, कुछ लोगों को तो अरियाना ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या बच्चन के जैसी लगीं. दरअसल, आराध्या बच्चन का हेयरस्टाइल भी पहले सेम ऐसा ही हुआ करता था. इतना ही नहीं दोनो की कद-काठी भी काफी मिलती-जुलती है, जिसकी वजह से लोगों को अरियाना को देखकर आराध्या बच्चन की याद आ गई है. फिलहाल इस वक्त महिमा की बेटी अपनी खूबसूरती की वजह से हर तरफ छाई हुई हैं.
ये भी पढ़ें- कुमार विश्वास की बेटी अग्रता के रिसेप्शन लुक पर टिकी सबकी नजरें, शाही हार पहन खूब जंची नई-नवेली दुल्हनिया
ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या जैसी दिखती है ये स्टारकिड, कद-काठी और हेयरस्टाइल देख आप भी खा जाएंगे धोखा
This starkid looks alike Aaradhya Bachchan: महिमा चौधरी हाल ही में अपनी बेटी के साथ एक इवेंट में नजर आईं. इस दौरान महिमा की बेटी का लुक देख हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.
आराध्या जैसी दिखती है ये स्टारकिड
This starkid looks alike Aaradhya Bachchan: महिमा चौधरी 90 के दशक की मशहूर अदाकारा में से एक हैं. एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखा और रातों रात स्टार बन गईं. इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती और मासूमियत से भी हर किसी का दिल जीत लिया. हालांकि 51 साल की उम्र में भी उनके नूर के आगे यंग एक्ट्रेसेस फीकी नजर आती हैं. वह चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट पहने या फिर वेस्टर्न, हर लुक में वह खूब स्टाइलिश लगती हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि महिमा को खूबसूरती में टक्कर उनकी बेटी अरियाना देने वाली हैं.
महिमा चौधरी की बेटी हैं बेहद खूबसूरत
दरअसल, हाल ही में महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना के साथ 'नादानियां' की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. इस दौरान हर किसी की नजरें अरियाना की खूबसूरती और मासूमियत पर टिकी रह गई. व्हाट ट्राउजर के साथ फ्लोरल प्रिंट वाले टॉप में अरियाना बेहद क्यूट दिख रही थीं. वहीं उनकी स्माइल भी हर किसी का दिल जीत ले गई.
अरियाना की हुई आराध्या से तुलना
बता दें कि 17 साल की अरियाना की शक्ल-सूरत उनकी मां से मिलती-जुलती है. वहीं उनकी हाइट भी उम्र के हिसाब से काफी अच्छी है. ऐसे में अरियाना को देखकर कुछ लोग उनके इस वीडियो पर कमेंट कर उनकी तुलना उनकी मां से करते दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं, कुछ लोगों को तो अरियाना ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या बच्चन के जैसी लगीं. दरअसल, आराध्या बच्चन का हेयरस्टाइल भी पहले सेम ऐसा ही हुआ करता था. इतना ही नहीं दोनो की कद-काठी भी काफी मिलती-जुलती है, जिसकी वजह से लोगों को अरियाना को देखकर आराध्या बच्चन की याद आ गई है. फिलहाल इस वक्त महिमा की बेटी अपनी खूबसूरती की वजह से हर तरफ छाई हुई हैं.
ये भी पढ़ें- कुमार विश्वास की बेटी अग्रता के रिसेप्शन लुक पर टिकी सबकी नजरें, शाही हार पहन खूब जंची नई-नवेली दुल्हनिया