Kumar Vishwas Daughter Reception: मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी 2 मार्च को उदयपुर के लीला पैलेस में संपन्न हुई. तीन दिनों तक शादी का भव्य समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें परिवार, दोस्त और कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. वहीं शादी के 4 दिन बाद नए-नवेले कपल के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नामी हस्तियों ने शिरकत की और न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद दिया.
रिसेप्शन लुक में छाईं अग्रता
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की ग्रैंड रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त हर तरफ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच नई-नवेली दुल्हन का राॅयल लुक भी लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. शादी में जहां अग्रता शर्मा लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं तो वहीं रिसेप्शन में कुमार विश्वास की लाडली ब्लू कलर की स्टनिंग साड़ी पहन छा गईं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/ZPeCjyoaiHyMEtMRX8Ek.jpg)
शाही हार की हो रही चर्चा
अग्रता की साड़ी के लुक की बात करे तो सिल्क की इस साड़ी को बेहद ही खूबसूरती से सजाया गया है. इसके बॉर्डर को कटआउट डिजाइन देकर सुनहरी कढ़ाई की गई है और फिर लाइट ब्लू कलर का बूटी वाला काम करके इसे हाइलाइट किया. साड़ी के बीच में सुनहरे फूलों को डिजाइन बनाए गए हैं, जो साड़ी के लुक को हैवी और क्लासी बना रहा है. इस खूबसूरत साड़ी को अग्रता शर्मा ने गोल नेकलाइन वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.इसके साथ गले में शाही हार, कानों में झुमके, मेहंदी वाले हाथों में कंगन, मांग में सिंदूर सजा और बालों में गजरा लगाए वह बेहद खूबसूरत लगीं. अग्रता का रिसेप्शन लुक इस वक्त हर तरफ चर्चा में हैं. हर कोई उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहा है. अग्रता के लुक के अलावा उनके शाही हार की भी खूब चर्चा हो रही है. जो उन्हें महारानी का लुक दे रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/sZDEEFKfFkT0aOFKbfNY.jpg)
दुल्हनिया के परिवार का भी दिखा क्लासी लुक
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/dJDSfK1q3cjoBx7G4gnV.jpg)
तो वहीं अग्रता के अलावा उनके रिसेप्शन में उनकी मां मंजू शर्मा और बहन कुहू शर्मा का भी क्लासी लुक देखने को मिला. इस दौरान मंजू मेहरून और गोल्डन सिल्क साड़ी में दिखीं, तो वहीं नीले साड़ी में कुहू का अंदाज भी काफी क्लासी रहा.कुमार विश्वास भी बेटी के इस खास मौके के अवसर पर वाइट बंदगला के साथ पजामा और रेड शॉल को एक साइड कैरी किए काफी डैशिंग नजर आए. इस दौरान सभी परिवार का लुक देशने लायक था.
ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप ने हमेशा के लिए छोड़ा मुंबई, बॉलीवुड से तंग आकर किस शहर में शिफ्ट हो रहे डायरेक्टर?