कुमार विश्वास की बेटी अग्रता के रिसेप्शन लुक पर टिकी सबकी नजरें, शाही हार पहन खूब जंची नई-नवेली दुल्हनिया

Kumar Vishwas Daughter Reception: मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा हाल में शादी के पवित्र बंधंन में बंधी. इसी बीच उनके लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जहां उनका रॉयल लुक देखने को मिला.

Kumar Vishwas Daughter Reception: मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा हाल में शादी के पवित्र बंधंन में बंधी. इसी बीच उनके लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जहां उनका रॉयल लुक देखने को मिला.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-06-Mar-2025-12-08-PM-7876

रिसेप्शन लुक में छाईं अग्रता शर्मा

Kumar Vishwas Daughter Reception: मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी  2 मार्च को उदयपुर के लीला पैलेस में संपन्न हुई. तीन दिनों तक शादी का भव्य समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें परिवार, दोस्त और कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. वहीं शादी के 4 दिन बाद नए-नवेले कपल के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नामी हस्तियों ने शिरकत की और न्यूली वेड कपल को  आशीर्वाद दिया.

Advertisment

रिसेप्शन लुक में छाईं अग्रता

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की ग्रैंड रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त हर तरफ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच नई-नवेली दुल्हन का राॅयल लुक भी लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. शादी में जहां अग्रता शर्मा लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं तो वहीं रिसेप्शन में कुमार विश्वास की लाडली ब्लू कलर की स्टनिंग साड़ी पहन छा गईं. 

MixCollage-06-Mar-2025-12-09-PM-9719

शाही हार की हो रही चर्चा

अग्रता की साड़ी के लुक की बात करे तो सिल्क की इस साड़ी को बेहद ही खूबसूरती से सजाया गया है. इसके  बॉर्डर को कटआउट डिजाइन देकर सुनहरी कढ़ाई की गई है और फिर लाइट ब्लू कलर का बूटी वाला काम करके इसे हाइलाइट किया. साड़ी के बीच में सुनहरे फूलों को डिजाइन बनाए गए हैं, जो साड़ी के लुक को हैवी और क्लासी बना रहा है. इस खूबसूरत साड़ी को अग्रता शर्मा ने गोल नेकलाइन वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.इसके साथ गले में शाही हार, कानों में झुमके, मेहंदी वाले हाथों में कंगन, मांग में सिंदूर सजा और बालों में गजरा लगाए वह बेहद खूबसूरत लगीं. अग्रता का रिसेप्शन लुक इस वक्त हर तरफ चर्चा में हैं. हर कोई उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहा है. अग्रता के लुक के अलावा उनके शाही हार की भी खूब चर्चा हो रही है. जो उन्हें महारानी का लुक दे रही है.

MixCollaेम ेge-06-Mar-2025-12-09-PM-9719

दुल्हनिया के परिवार का भी दिखा क्लासी लुक

MixCollage-06-Mar-2025-12-10-PM-6609

 तो वहीं अग्रता के अलावा उनके रिसेप्शन में उनकी मां मंजू शर्मा और बहन कुहू शर्मा का भी क्लासी लुक देखने को मिला. इस दौरान मंजू मेहरून और गोल्डन सिल्क साड़ी में दिखीं, तो वहीं नीले साड़ी में कुहू का अंदाज भी काफी क्लासी रहा.कुमार विश्वास भी बेटी के इस खास मौके के अवसर पर वाइट बंदगला के साथ पजामा और रेड शॉल को एक साइड कैरी किए काफी डैशिंग नजर आए. इस दौरान सभी परिवार का लुक देशने लायक था.

ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप ने हमेशा के लिए छोड़ा मुंबई, बॉलीवुड से तंग आकर किस शहर में शिफ्ट हो रहे डायरेक्टर?

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Kumar Vishwas Kavi Kumar Vishwas Agrata Sharma pm modi at kumar vishwas daughter reception kumar vishwas daughter reception kumar vishwas daughter Agrata Sharmma reception look
      
Advertisment