/newsnation/media/media_files/2025/06/03/oHAV2jq7CX4478W0buV9.jpg)
Mahima Chaudhary
Mahima Chaudhary Daughter Graduate: इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड्स का जलवा देखने को मिल रहा है. फिर चाहे वो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हो या फिर काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन, हर ओर बस इनकी ही चर्चा होती है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की बेटी अरियाना (Aryana Chaudhary) भी चर्चे में आ गई हैं. हालांकि इसकी वजह है, उनका ग्रेजुएशन. दरअसल, एक्ट्रेस के बेटी ग्रेजुएट हो गई हैं, जिसकी सेरेमनी की वीडियो महिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस पल को हसीना ने प्राउड मोमेंट बताया है.
महिमा चौधरी ने शेयर की वीडियो
महिमा चौधरी ने बेटी अरियाना के ग्रेजुएशन सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है. इस दौरान हसीना के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है और वो फूले नहीं समा रही. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज से अरियाना ने मां को फ्लाइंग किस की और एक्ट्रेस उनकी वीडियो बनाती नजर आईं. फिर अरियाना ने अपनी मां को बुके दिया और दोनों ने फोटो क्लिक करवाई. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'तुम्हें ग्रेजुएट होते देखना मुझे गर्व से भर रहा है. मेरी स्वीटहार्ट. मैंने ये जर्नी अकेले शुरू की थी. लेकिन मेरे पास तुम थी. पता नहीं कैसे सारी चीजें हुईं. मैं हमेशा से तुम्हें बेस्ट एजुकेशन देना चाहती थी.'
बेटी को दिया काम का श्रेय
महिमा चौधरी ने पोस्ट में आगे लिखा- 'मैं तुम्हारी वजह से दोबारा काम पर लौटी. मुझे लगता था मैं ये सब तुम्हारे लिए कर रही हूं. लेकिन तुमने अंत में मेरे लिए काफी कुछ किया. तुम बेहद दयालु हो, लविंग हो. तुम्हारी मां बनकर गर्व महसूस करती हूं. तुमने और मैंने इस मोमेंट को साथ में मिलकर बनाया. तुम्हारे सपने पूरे हों.' वहीं, लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है और कमेंच पर एक्ट्रेस की बेटी को बधाई दे रहे हैं. बता दें, महिमा ने पति बॉबी मुखर्जी से तलाक के बाद बेटी को अकेले पाला है.
ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS: फाइनल से पहले एसएस राजामौली ने दिल तोड़ने का किया जिक्र, श्रेयस और विराट के लिए कह डाली ये बात