/newsnation/media/media_files/2025/06/03/bpsitzBeldXYoLYWWSEm.jpg)
SS Rajamouli on Virat Kohli and Shreyas Iyer
SS Rajamouli on Virat Kohli and Shreyas Iyer: आईपीएल (IPL 2025) का आज फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दुनियाभर के लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वहीं, सेलेब्स भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली दोनों से ही लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. इस बीच डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है और दोनों खिलाड़ियों को लेकर दिल टूटने की बात कही है.
एसएस राजामौली ने लिखी ये बात
एसएस राजामौली ने विराट और श्रेयस की फोटो शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट लिखा- 'अय्यर ने बुमराह और बोल्ट की यॉर्कर को थर्ड मैन बाउंड्री तक पहुंचाया, शानदार. यह आदमी दिल्ली को फाइनल तक ले जाता है और बाहर हो जाता है. कोलकाता को ट्रॉफी तक ले जाता है, बाहर हो जाता है. पंजाब को 11 साल बाद फाइनल तक ले जाता है. वो इस साल की ट्रॉफी का भी हकदार है. वहीं दूसरी तरफ ये कोहली है, जो साल दर साल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हजारों रन बना रहा है. उसके लिए अंतिम सीमा, वो भी इसका हकदार है. नतीजा जो भी हो, यह दिल तोड़ने वाला होगा.'
लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन
वहीं, अब एसएस राजामौली के पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. कोई विरोट तो कोई श्रेयस अय्यर को सपोर्ट कर रहा है. कोई विराच को ट्रॉफी का हकदार बता रहा है तो कोई कह रहा है कि पंजाब को ये जीतना चाहिए. दूसरी ओर एसएस राजामौली के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वो महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म बना रहे हैं. हालांकि अभी तक फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है. लेकिन इसे SSMB29 कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय सेना को म्यूजिकल ट्रिब्यूट देंगे शंकर महादेवन, ऑपरेशन सिंदूर से होगा कनेक्शन