महिका शर्मा ने हार्दिक पांड्या संग सगाई की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Mahieka Sharma-Hardik Pandya: माहिका शर्मा ने सगाई की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इसके बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं.

Mahieka Sharma-Hardik Pandya: माहिका शर्मा ने सगाई की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इसके बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Mahieka Sharma reacts on her and Hardik Pandya engagement ring rumours

Mahieka Sharma / Hardik Pandya Photograph: (Instagram)

Mahieka Sharma-Hardik Pandya: बॉलीवुड एक्ट्रेस माहिका शर्मा इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें माहिका की अंगुली में एक बड़ी और चमकदार अंगूठी नजर आई, जिससे फैंस के मन में सवाल उठने लगे कि क्या दोनों ने सगाई कर ली है. जिस पर माहिका ने अपनी अब प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

माहिका ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

माहिका शर्मा ने इन सगाई की अफवाहों पर हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में एक काले रंग के बिल्ली के बच्चे की तस्वीर है, जिसके बाल गुलाबी है और फोटो के एक कोने में लिखा है, 'मैं देख रही हूं कि इंटरनेट ये तय कर रहा है कि मैं सगाई कर चुकी हूं, जबकि मैं तो ऐसे महंगे और अच्छे गहने पहनती हूं.'

इसके बाद, माहिका ने एक और पोस्ट में मजाक करते हुए कहा कि अगली अफवाह शायद प्रेग्नेंसी को लेकर हो सकती है. एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें एक आदमी खिलौने की कार चला रहा था, और फोटो पर लिखा, 'अगर मैं इसे लेकर प्रेग्नेंसी अफवाहों से लड़ने के लिए आऊं तो क्या होगा?'

हार्दिक पांड्या ने शेयर किया पोस्ट 

आपको बता दें, माहिका शर्मा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड हार्दिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ के तीन प्रियोरिटीज को लेकर पोस्ट शेयर किया. जिसमें क्रिकेट, उनके बेटे अगस्त्य, और माहिका शर्मा इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को साझा किया. हार्दिक ने लिखा, ' मेरे बड़े 3 और साथ में नीला दिल और क्रिकेट बैट के इमोजी. इसके अलावा, हार्दिक ने माहिका शर्मा के साथ पूजा करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो एक्ट्रेस को एक प्यारी सी किस देते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें: Netra Mantena की शादी में पहुंची Jennifer Lopez, इन स्टार्स ने भी दिखाया जलवा

mahieka sharma Hardik Pandya Mahieka Sharma
Advertisment