/newsnation/media/media_files/2025/11/22/jennifer-lopez-reached-udaipur-royal-wedding-of-netra-mantena-2025-11-22-14-50-36.jpg)
Photograph: (Viral Bhayani)
Jennifer Lopez Reached Netra Mantena Wedding: नेत्रा मंटेना की शाही शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शामिल हो रही हैं. नेत्रा की संगीत नाइट में रणवीर सिंह, वरुण धवन, कृति सेनन जैसे बड़े-बड़े सितारों ने परफॉर्म किया. वहीं, हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज भी इस शादी में हिस्सा लेने इंडिया पहुंची हैं. आपको बता दें, जेनिफर लोपेज की इंडिया में ये पहली परफॉर्मेंस नहीं है. सिंगर ने साल 2015 में संजय हिंदुजा की शादी में भी परफॉर्म किया था और खबरों के मुताबिक इस शादी के लिए उन्होंने 6.5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
बिलियनेयर नेत्रा की शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस अपनी शानदार हाई-एनेर्जी से जबरदस्त परफॉर्मेंस से शादी में चार चांद लगाती नजर आईं. एक्ट्रेस ने रेड कलर का बेहद खूबसूरत पर्ल डिजाइन शॉर्ट ड्रेस पहना हैं
उदयपुर की शाही शादी में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को नेत्रा और उनके पिता, अरबपति को गले लगाते हुए देखा गया. शादी में ट्रंप जूनियर ने परिवार के साथ जुड़कर इस खास मौके को सेलिब्रेट किया.
नेत्रा की शाही शादी में हिट ट्रैक 'लुंगी डांस' परओरी, 'OG' स्वैग वाले हनी सिंह और हैंडसम वीर पहारिया धमाल मचाते हुए दिखे. इन तीनों की शानदार परफॉर्मेंस ने शादी के माहौल को और भी रोमांचक बना दिया.
नेत्रा बॉलीवुड के हिट गानों में से एक 'बलम पिचकारी' के बीट्स पर थिरकते हुए नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक ने Laughter Chefs 3 को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट, जानें कब से देख सकते हैं शो?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us