कृष्णा अभिषेक ने Laughter Chefs 3 को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट, जानें कब से देख सकते हैं शो?

Krushna Abhishek On Laughter chefs 3 Format: कलर्स का पॉपुलर कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स 3' को लेकर कृष्णा अभिषेक ने कुछ बातें बताई हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं, कृष्णा ने शो को लेकर क्या कहा.

Krushna Abhishek On Laughter chefs 3 Format: कलर्स का पॉपुलर कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स 3' को लेकर कृष्णा अभिषेक ने कुछ बातें बताई हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं, कृष्णा ने शो को लेकर क्या कहा.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Krushna Abhishek reveals colors cooking show Laughter chefs 3 Format

Laughter chefs 3 : (Colors Tv)

Krushna Abhishek On Laughter chefs 3 Format: कलर्स का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 3 ' 22 नवंबर से फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. वहीं, पहले दो सीजन के शानदार रिस्पॉन्स के बाद, शो के मेकर्स ने तीसरे शो में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. इस बार कास्ट में कुछ पुराने चेहरे तो हैं, लेकिन नए टीवी स्टार्स भी शो में कुकिंग और हंसी का तड़का लगाते नजर आएंगे. हाल ही में 'लाफ्टर शेफ्स 3’ की सभी कास्ट ने शो शुरू होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां कृष्णा अभिषेक ने शो के बारे में कुछ बातें बताई हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं, कृष्णा ने शो को लेकर क्या कहा.

Advertisment

कृष्णा ने शो को लेकर कही ये बात 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृष्णा ने शो के नए वर्जन के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि इस बार कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन मजाक और एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आएगी. कृष्णा ने आगे कहा, 'पहले दो सीजन की तरह ही इस बार भी दर्शकों को भरपूर हंसी मिलेगी, लेकिन फॉर्मेट थोड़ा अलग होगा.' इस बार शो में कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों की बजाय टीमों में बांटा गया है.

दो टीमों के बीच कुकिंग की जंग देखने को मिलेगी, एक टीम का नाम 'छुरी' है और दूसरी टीम का नाम ‘कांटा’ है. पहली टीम में अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबेर, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और कश्मीरा शाह हैं, वहीं दूसरी टीम में विवियन डीसेना, ईशा मालवीय, एल्विश यादव, कारन कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी शामिल हैं.

इस दिन से शुरू होगा ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ 

शो का पहला एपिसोड 22 नवंबर को रात 9 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा.  आप इसे जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं. पहले दो सीजन में जिन कंटेस्टेंट्स को आपने कुकिंग करते हुए देखा, जैसे कि अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबेर और कारन कुंद्रा फिर से अपनी कुकिंग और हंसी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. वहीं, भारती सिंह शो की होस्टिंग करेंगी, और शेफ हरपाल सिंह सोखी कंटेस्टेंट्स को कुकिंग टास्क देंगे जैसे  पहले सीजन्स में था.

ये भी पढ़ें: 3 साल की उम्र में पहली फिल्म, 13 साल में शादी, ऐसी रही बॉलीवुड की पॉपुलर कोरियोग्राफर Saroj Khan की जिंदगी

laughter chefs Laughter Chefs Unlimited Entertainment laughter chefs 3
Advertisment