कौन थीं महेश मांजरेकर की एक्स पत्नी दीपा मेहता? कॉलेज के दिनों से शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

Mahesh Manjrekar First Wife Deepa Mehta: फिल्ममेकर और एक्टर महेश मंजरेकर की पहली पत्नी दीपा मेहता का निधन हो गया. चलिए जानते हैं, इस एक्स कपल की लव स्टोरी के बारे में-

Mahesh Manjrekar First Wife Deepa Mehta: फिल्ममेकर और एक्टर महेश मंजरेकर की पहली पत्नी दीपा मेहता का निधन हो गया. चलिए जानते हैं, इस एक्स कपल की लव स्टोरी के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Mahesh-Deepa

Mahesh-Deepa Photograph: (social media)

Mahesh Manjrekar First Wife Deepa Mehta: फिल्ममेकर और एक्टर महेश मंजरेकर की पहली पत्नी दीपा मेहता का निधन (Deepa Mehta Death) हो गया. एक्टर के बेटे सत्या मंजरेकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर  अपनी मां के निधन की जानकारी दी थी. इस खबर के सामने आने के बाद से ही मनोरंजन जगत में मातम छा गया. बता दें,  महेश मंजरेकर ने दीपा मेहता से पहली शादी की थी, दोनों के दो बच्चे भी हैं. लेकिन कई सालों पहले ही ये कपल अलग हो गए थे. चलिए जानते हैं, दोनों की लव स्टोरी के बारे में-

Advertisment

पहली बार कहा हुई थी दोनों की मुलाकात?

मिली जानकारी के मुताबिक, दीपा मेहता और महेश मंजरेकर की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी. दोनों पहले अच्छे दोस्त बने थे और बाथ में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. फिल्मों में कदम रखने से पहले साल 1987 में ही महेश मंजरेकर ने दीपा मेहता से शादी कर ली थी. दोनों के दो बच्चे, एक बेटा  सत्या मंजरेकर और बेटी अश्वमी मंजरेकर हैं. लेकिन कपल का ये रिश्ता ज्यादा नहीं टिक पाया और दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. बदा में महेश ने साल 1999 में वास्तव: द रियलिटी से फिल्मों में डेब्यू किया. वहीं, दीपा ने फैशन डिजाइनर के तौर पर काम किया. दोनों ने मिलकर अपने बच्चों की परवरिश की. 

क्या करती थीं दीपा मेहता?

दीपा एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं. वो फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन करती थी, इसके साथ ही वो अपने ब्रांड भी चलाती थीं. उनका एक ब्रांड क्वीन ऑफ हार्ट्स इंडिया नाम से था, जिसमें  साड़ी और इंडियन कपड़े मिलते थे. लेकिन अब उनके इस दुनिया से चले जाने से सबसे ज्यादा दुख उनके बच्चों सत्या और अश्वमी को पहुंचा है. वहीं,  महेश मंजरेकर की बात करें, तो उन्होंने दीपा से तलाक के बाद 9 साल छोटी एक्ट्रेस मेधा मंजरेकर से शादी की थी, जिसके साथ उनकी एक बेटी सई मंजरेकर हैं.

ये भी पढ़ें- रिएलिटी शो में चादर ओढ़कर हो रही थी इंटीमेसी, वल्गैरिटी दिखाए जाने पर एक्ट्रेस बोलीं- 'कोई भी स्मूच कर रहा था'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi mahesh manjrekar Mahesh Manjrekar wife Deepa Mehta मनोरंजन न्यूज़
Advertisment