'मैं शराबी बन गया हूं', जब नशे में धुत महेश भट्ट भूल गए थे अपने घर का पता, छोड़कर आए थे सलमान-अरबाज

Mahesh Bhatt Alcoholism: एक बार नशे में धुत फिल्म निर्माता महेश भट्ट को सलमान और अरबाज ने घर छोड़ा था. चलिए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mahesh Bhatt forgot his home address at over drinking Salman khan and Arbaaz khan went to drop him ...

Image Source Social Media

Mahesh Bhatt Alcoholism: बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर्स की लिस्ट में महेश भट्ट का नाम भी शामिल है. उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्में बनाई हैं, इसके साथ ही उन्होंने कई स्टार्स को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. महेश भट्ट ने 'अर्थ' से लेकर 'सड़क', 'जख्म' तक कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय में महेश भट्ट को शराब की काफी बुरी लत थी. उनका सफर शराब की बुरी लत से जुड़ा था, लेकिन जब उनकी बेटी शाहीन का जन्म हुआ तो उन्होंने शराब छोड़ दी थी. लेकिन एक बार फिल्म निर्माता इतने ज्यादा नशे में थे कि उन्हें सलमान खान और अरबाज खान को घर छोड़कर आना पड़ा था. 

Advertisment

सलमान-अरबाज में छोड़ा था घर

दरअसल, एक शो के एपिसोड के दौरान, अरबाज खान ने महेश भट्ट को बताया था, कि एक बार सलीम खान ने उनसे और सलमान खान से उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा था, क्योंकि वो नशे में थे. अरबाज ने कहा, 'आप बहुत नशे में थे, लेकिन पिताजी ने कहा कि उन्हें घर जाना है. फिर हमने आपको कैब में घर ले जाने की कोशिश की, लेकिन आप भूल गए कि आप कहां रहते थे. हम शर्मिंदा थे लेकिन हंस भी रहे थे. 

फुटपाथ पर सो गए थे महेश भट्ट

वहीं अरबाज के इस बयान पर रिएक्शन देते हुए महेश भट्ट ने खुलासा किया कि एक बार उन्होंने खुद को फुटपाथ पर सोते हुए पाया था. उन्होंने बताया, 'एक दिन मैं उठा और मैंने खुद को जेवीपीडी योजना के  फुटपाथ पर सोता हुआ पाया. मुझे याद है कि मेरा चहेरा कंक्रीट पर था और सुबह होने ही वाली थी. मुझे एहसास हुआ कि मैं किसी पार्टी के लिए गया था और मैं सड़क पर गिर गया था और फिर वहीं सो गया. मुझे याद है कि मैं अपने घर तक जा रहा था. मुझे पता नहीं था कि 'मैं शराबी बन गया हूं.'

ऐसे छोड़ी शराब

इसके आगे महेश भट्ट ने कहा, 'फिर चमत्कार हुआ. मेरा पहला बच्चा सोनी से शाहीन पैदा हुई. जब मैं अस्पताल आया, तो मैंने शाहीन को अपनी बाहों में पकड़ रखा था और मैं उसे चूमा, मुझे ऐसा लगा जैसे वो दूर चली गई तो क्या होगा. वो शराब की स्मेल को सहन नहीं कर पाएगी. वो एक बेबी है, फिर मैंने सब कुछ छोड़ दिया.'

ये भी पढ़ें: 'अब ये नौबत आ गई', काम छोड़ ठेले पर सब्जी बेचते हुए नजर आईं रश्मि देसाई, वायरल हुई तस्वीरें

Mahesh Bhatt mahesh bhatt statement mahesh bhatt talk show mahesh bhatt video viral Salman Khan Arbaaz khan Salman Khan Arbaaz Khan latest news in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment