Mahavatar Narsimha On OTT: 25 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. शुरुआत में जहां मेकर्स को फिल्म की कमाई को लेकर ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं, वहीं अब ये फिल्म भारत की पहली ऐसी एनिमेटेड मूवी बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
ऐसे में जिन दर्शकों ने अभी तक ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखी है, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. तो चलिए जानते हैं मेकर्स कब, कहां और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज करने वाले हैं.
ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज फिल्म?
एक मीडिया हाउस से बातचीत में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने बताया कि 'महावतार नरसिम्हा' के हिंदी वर्जन को जियो हॉटस्टार पर रिलीज किए जाने की 50% संभावना है. ये कयास इसीलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि फिल्म का प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स पहले भी इन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ काम कर चुका है.
हालांकि, मेकर्स की ओर से ओटीटी रिलीज को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है.
कई भाषाओं में होगी स्ट्रीमिंग
वहीं फिल्म का हिंदी वर्जन तो मेनस्ट्रीम ओटीटी पर आएगा ही, साथ ही मेकर्स इसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी अन्य प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम करने की योजना बना रहे हैं. आपको बताते चले कि इस ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है. वहीं इसके बेहतरीन एनीमेशन, कहानी और भारतीय संस्कृति की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं बात करें महावतार नरसिम्हा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो, फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ कमाए थे. लेकिन फिर धीरे-धीरे फिल्म की कमाई बढ़ी. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला. फिल्म ने दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवें दिन 7.7 करोड़, छठे दिन 7.7 करोड़, सातवें दिन 7.5 करोड़, आठवें दिन 7.7 करोड़, नौवें 15 करोड़ की कमाई की. दसवें दिन तो फिल्म के 23 करोड़ की कमाई करने की खबरें हैं.
ये भी पढ़ें: 'नाम डुबो के रख दिया', पंडित होकर Ahaan Panday ने सरेआम खाया बिच्छू, तो लोगों ने लगाई लताड़