Mahavatar Narsimha देख रहे लोगों के साथ हुआ बड़ा हादसा, वायरल हुआ वीडियो

Mahavatar Narsimha Screening Video Viral: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. बता दें, फिल्म 'महावतार नरसिम्हा'की स्क्रीनिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया.

Mahavatar Narsimha Screening Video Viral: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. बता दें, फिल्म 'महावतार नरसिम्हा'की स्क्रीनिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mahavatar Narsimha film watching people happened big accident video viral

Mahavatar Narsimha Screening Video Viral

Mahavatar Narsimha Screening Video Viral: अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. लेकिन इसी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी के एक थिएटर में बड़ा हादसा हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार, थिएटर की छत का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

Advertisment

तेजी से वायरल हो रहा हादसे का वीडियो

खबरों के मुताबिक, हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छत के भारी टुकड़े थिएटर की कुर्सियों के पास गिरे, जिससे दर्शकों में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद कई दर्शक थिएटर प्रबंधन से बहस करते हुए भी नजर आए. फिलहाल, थिएटर की ओर से इस हादसे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

वहीं जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने थिएटर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा, 'ये गंभीर लापरवाही है, इसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए.' वहीं दूसरे ने कहा, 'थिएटर मालिक को इसका जवाब देना होगा.' इसके साथ ही कई लोगों ने ऐसे हादसों को ‘भविष्य में और बड़ी दुर्घटनाओं का संकेत’ बताया. फिलहाल, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

वहीं बात करें महावतार नरसिम्हा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो, फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ कमाए थे. लेकिन फिर धीरे-धीरे फिल्म की कमाई बढ़ी. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला. फिल्म ने दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवें दिन 7.7 करोड़, छठे दिन 7.7 करोड़, सातवें दिन 7.5 करोड़, आठवें दिन 7.7 करोड़, नौवें 15 करोड़ की कमाई की. दसवें दिन तो फिल्म के 23 करोड़ की कमाई करने की खबरें हैं.

ये भी पढ़ें: रूपाली गांगुली ने सरकार से की टीवी कलाकारों के लिए नेशनल अवॉर्ड की मांग, बोलीं- 'हम भी मेहनत करते हैं'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Mahavatar Narsimha Mahavatar Narsimha Screening Video Viral Mahavatar Narsimha watching people happened big accident Mahavatar Narsimha Movie Big Accident
      
Advertisment