New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/04/mahavatar-narsimha-film-watching-people-happened-big-accident-video-viral-2025-08-04-17-31-16.jpg)
Mahavatar Narsimha Screening Video Viral
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mahavatar Narsimha Screening Video Viral: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. बता दें, फिल्म 'महावतार नरसिम्हा'की स्क्रीनिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया.
Mahavatar Narsimha Screening Video Viral
Mahavatar Narsimha Screening Video Viral: अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. लेकिन इसी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी के एक थिएटर में बड़ा हादसा हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार, थिएटर की छत का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
खबरों के मुताबिक, हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छत के भारी टुकड़े थिएटर की कुर्सियों के पास गिरे, जिससे दर्शकों में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद कई दर्शक थिएटर प्रबंधन से बहस करते हुए भी नजर आए. फिलहाल, थिएटर की ओर से इस हादसे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Ceiling Collapse at #Guwahati @_PVRCinemas.During Movie Screening, 3 Injured Including Children.Sudden mishap triggered panic among audience as fragments of ceiling fell on heads of 3 people including children. At time of incident, film #narsimhaavatar was being screened#injury pic.twitter.com/SrrWIp8A4d
— Nikita Sareen (@NikitaS_Live) August 4, 2025
वहीं जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने थिएटर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा, 'ये गंभीर लापरवाही है, इसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए.' वहीं दूसरे ने कहा, 'थिएटर मालिक को इसका जवाब देना होगा.' इसके साथ ही कई लोगों ने ऐसे हादसों को ‘भविष्य में और बड़ी दुर्घटनाओं का संकेत’ बताया. फिलहाल, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
वहीं बात करें महावतार नरसिम्हा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो, फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ कमाए थे. लेकिन फिर धीरे-धीरे फिल्म की कमाई बढ़ी. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला. फिल्म ने दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवें दिन 7.7 करोड़, छठे दिन 7.7 करोड़, सातवें दिन 7.5 करोड़, आठवें दिन 7.7 करोड़, नौवें 15 करोड़ की कमाई की. दसवें दिन तो फिल्म के 23 करोड़ की कमाई करने की खबरें हैं.
ये भी पढ़ें: रूपाली गांगुली ने सरकार से की टीवी कलाकारों के लिए नेशनल अवॉर्ड की मांग, बोलीं- 'हम भी मेहनत करते हैं'