महाराष्ट्र के CM की पत्नी ने सीमा सिंह की बेटी के संगीत में लगाए चार चांद, खूब वायरल हो रहा Video

Amruta Fadnavis At Seema Singh Daugter’s Wedding Functions: इस समय सोशल मीडिया महाराष्ट्र के CM की पत्नी अमृता फडणवीस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Amruta Fadnavis At Seema Singh Daugter’s Wedding Functions: इस समय सोशल मीडिया महाराष्ट्र के CM की पत्नी अमृता फडणवीस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
mumbai CM wife amruta fadnavis at Seema Singh daughter wedding in Mumbai video viral on social media......

Amruta Fadnavis At Seema Singh Daugter’s Wedding Functions: इस समय हर तरफ एक ही नाम छाया हुआ है और वो नाम है एंटरप्रेन्योर सीमा सिंह. जी हां, हम उन्हीं सीमा सिंह की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 185 करोड़ रुपये का घर खरीदकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. आपको बता दें कि इस समय सीमा सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं, लेकिन इस बार वो खुद की वजह से नहीं बल्कि अपनी बेटी को लेकर चर्चाओं में हैं. बता दें, उनकी बेटी डॉक्टर मेघना सिंह की शादी है, जो इस समय पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अमृता फडणवीस का वीडियो 

सीमा सिंह की बेटी की हाल ही में संगीत सेरेमनी हुई थी. इस संगीत सेरेमनी में सुष्मिता सेन, अर्जुन कपूर, शिल्पा शेट्टी से लेकर शाहिद कपूर और करण जौहर जैसे तमाम बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज भी जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. लेकिन इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. और वीडियो है महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का.

बेहद खूबसूरत नजर आईं अमृता

आपको बता दें कि सीमा सिंह की बेटी के संगीत सेरेमनी में अमृता फडणवीस ने भी शिरकत की थी. इस दौरान का उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अमृता फडणवीस सीमा सिंह, उनकी बेटी मेघना सिंह और बाकी परिवारवालों से मिल रही हैं. इस दौरान अमृता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने मल्टी कलर की एक स्लिट कट ड्रेस पहनी हुई है, जो उनपर काफी जच रही है. लोग उनकी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: अमृता राव की बहन प्रीतिका का हर्षद संग यूजर ने शेयर किया प्राइवेट वीडियो, लगाई फटकार बोलीं- 'हर औरत के साथ सोता है'

seema singh daughter sangeet who is seema singh seema singh Amruta Fadnavis bollywood song Amruta Fadnavis CM Devendra Fadanvis Entetainment news in hindi मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Bollywood News in Hindi
Advertisment