अमृता राव की बहन प्रीतिका का हर्षद संग यूजर ने शेयर किया प्राइवेट वीडियो, लगाई फटकार बोलीं- 'हर औरत के साथ सोता है'

Amrita rao sister Preetika: अमृता राव की बहन प्रीतिका इस वक्त अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने एक यूजर को फटकार लगाते हुए कुछ ऐसा कहा है, जिसकी इस वक्त चर्चा हो रही है.

Amrita rao sister Preetika: अमृता राव की बहन प्रीतिका इस वक्त अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने एक यूजर को फटकार लगाते हुए कुछ ऐसा कहा है, जिसकी इस वक्त चर्चा हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-17T195251.096

क्यों तिलमिलाई अमृता राव की बहन?

Amrita rao sister Preetika: अमृता राव की बहन प्रीतिका जो कलर्स के सीरियल 'बेइंतहा' में आलिया जैन अब्दुल्लाह के किरदार के लिए जानी जाती हैं, इन दिनों  पर्दे से गायब हैं. उन्होंने कई सीरियल्स किए, फिल्में कीं, म्यूजिक वीडियोज किए लेकिन अब स्क्रीन पर नजर नहीं आती हैं. हालांकि अब हाल ही में वह अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. इस पोस्ट में वह एक यूजर को जमकर लताड़ती हुई नजर आ रही हैं. जानिए क्या है पूरा मामला...

Advertisment

क्यों तिलमिलाई अमृता राव की बहन?

पहले तो आपको ये बता दें कि 'बेइंतहां' सीरियल में जब प्रीतिका काम कर रही थीं, तो उस दौरान उनका नाम  उनके को-स्टार हर्षद अरोड़ा के साथ जोड़ा गया. इसी बीच अब हाल ही में एक यूजर ने हर्षद अरोड़ा के साथ उनकी एक प्राइवेट वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ऐसे में हर्षद अरोड़ा संग अपनी वीडियो को देख एक्ट्रेस गुस्से में तिलमिला उठीं और उन्होंने यूजर की जमकर क्लास लगा दी. इतना ही नहीं, यूजर को सबक सिखाते हुए उन्होंने हर्षद को वूमनाइजर भी कहा.

हर्षद को लेकर कही ये बात

अब रेडिट पर प्रीतिका की इंस्टाग्राम यूजर के साथ चैट का कथित स्क्रीनशॉट सामने आया,जो खूब वायरल हो रहा है. इस चैट में आप देख सकते हैं कि  किस तरह एक्ट्रेस को हर्षद के साथ अपने शेयर किए गए प्राइवेट वीडियो को लेकर यूजर को फटकार लगाती हुईं नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने हर्षद के बारे में एक चौंकाने वाली बात भी बोली.

New Project - 2025-04-17T194414.670

यूजर को लगाई फटकार

प्रीतिका ने यूजर को मैसेज किया,' शर्म आनी चाहिए ऐसे वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए. मेरे बार-बार अनुरोध करने के बाद भी, आपने मेरा वीडियो उस आदमी के साथ पोस्ट किया, जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है!"  इसके साथ ही उन्होंने एक नोट लिखकर अपनी बात खत्म की. प्रीतिका ने लिखा- "आप मेरी आत्मा की इच्छा के विरुद्ध कुछ कर रहे हैं! कर्मा आपका है!!! इसका सामना करें!" प्रीतिका का ये रिएक्शन इस वक्त चर्चा में है. 

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग तलाक पर किया रिएक्ट, मुस्लिम पति से अलग होने के लिए रखी ये शर्त

preetika rao private video with harshad arora preetika rao beintehaa preetika rao harshad arora preetika rao amrita rao latest entertainment news Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi
      
Advertisment