अमृता फडणवीस ने इस गाने में अपने डांस के साथ ग्लैमरस लुक से मचाया तहलका, देखें Video

Devendra Fadnavis Wife Amruta Song: अमृता फडणवीस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो जमकर थिरकती नजर आ रही हैं. चलिए देखते हैं क्या है वीडियो में खास.

Devendra Fadnavis Wife Amruta Song: अमृता फडणवीस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो जमकर थिरकती नजर आ रही हैं. चलिए देखते हैं क्या है वीडियो में खास.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amruta (2)

Devendra Fadnavis Wife Amruta Song

Devendra Fadnavis Wife Amruta Song: देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद की तीसरी बार शपथ ले ली है. इस बीच हर कोई सीएम की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाह रहा है. वहीं, उनकी पत्नी अमृता  फडणवीस (Amruta Fadnavis) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो जमकर थिरकती नजर आ रही हैं. अमृता का लुक और डांस मूव्स देख लोग दीवाने हो गए है. चलिए देखते हैं क्या है वीडियो में खास.

Advertisment

वीडियो में जमकर थिरकी अमृता

दरअसल, अमृता का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो उनके म्यूजिक वीडियो  'मूड बनालेया'  का है. अमृता इसा गाने पर बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं. कभी जिन्स के साथ ज्वैलरी पहने तो कभी पिंक कलर के आउटफिट में अमृता बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं. इस गाने पर उन्होंने खूब डांस किया है. इस गाने को मीत ब्रदर्स और अमृता फडणवीस ने गाया है.  एश्वर्या त्रिपाठी ने इस गाने को म्युजिक दिया है. 

अमृता फडणवीस का करियर

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के करियर की बात करें तो वो एक्सिस बैंक में उपाध्यक्ष के पद पर हैं. इतना ही नहीं प्लेबैंक सिंगिंग भी करती है और कई बॉलीवुड फिल्मों में भी गाना गा चुकी हैं. वहीं, अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता, पति से ज्यादा करती हैं कमाई
Devendra fadnavis Maharashtra Cm Oath Ceremony CM Devendra Fadnavis Amruta Fadnavis Maharashtra CM Announced Amruta Fadnavis net worth Amruta Fadnavis bollywood song
      
Advertisment