Mamta Kulkarni: मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी जो कभी अपने बोल्ड लुक और अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं, इस वक्त वह महामंडलेश्वर बनने को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपना पिंडदान कर महामंडलेश्वर की उपाधि ली है. किन्नर अखाड़े की अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन्हें दीक्षा दी. वहीं महामंडलेश्वर बनने के बाद अब उनका नया नाम श्रीयामाई ममता नंद गिरि रखा गया है.
ममता के महामंडलेश्वर बनने पर छिड़ा विवाद
इसी बीच ममता के महामंडलेश्वर बनने को लेकर काफी विवाद होता भी दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस के इस पदवी को लेकर दो गुटों में बंट गए है. कोई उन्हें महामंडलेश्वर बनने को लेकर शुभकामनाएं दे रहा है, तो वहीं कुछ संत उनके इस पदवी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच अब किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने ममता को किन्नर अखाड़े में शामिल किए जाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्ट्रेस के इस पदवी को लेकर काफी बड़ी बात कह दी है.
जगतगुरु हिमांगी सखी ने उठाए सवाल
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ट्रांसजेंडर कथावाचक जगतगुरु हिमांगी सखी मां ने ममता कुलकर्णी के किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर नियुक्त किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'किन्नर अखाड़ा किन्नरों के लिए है, फिर एक स्त्री को महामंडलेश्वर क्यों बनाया गया? अगर इसी तरह हर वर्ग को महामंडलेश्वर बनाना है तो फिर अखाड़े का नाम किन्नर क्यों रखा गया है?'
/newsnation/media/media_files/2025/01/25/uiCFkai9lH2XU21z6GNc.jpg)
ममता पर की जांच करवाने की मांग
इतना ही नहीं हिमांगी सखी ने इंटरव्यू में आगे ये भी कहा कि 'ममता कुलकर्णी को प्रचार के लिए किन्नर अखाड़े ने महामंडलेश्वर बनाया है. वहीं हिमांगी सखी ने ममता कुलकर्णी के पिछले विवादों का हवाला देते हुए कहा कि 'समाज उनके अतीत को अच्छी तरह जानता है. उन्हें ड्रग्स मामलों में जेल भी जाना पड़ा था. इसके बाद वह सालों तक गायब रहीं फिर अचानक, वह भारत आती हैं और महाकुंभ में भाग लेती हैं और यहां उन्हें महामंडलेश्वर का पद दे दिया जाता है.' वहीं इस दौरान हिमांगी सखी एक्ट्रेस पर जांच करवाने की मांग भी की है. उन्होंने कहा, 'ऐसे इंसान को महामंडलेश्वर की उपाधि देकर आप सनातन धर्म को किस तरह का गुरु दे रहे हैं? यह नैतिकता का सवाल है.जो व्यक्ति गुरु कहलाने के लायक नहीं है, उसे गुरु बनाया जा रहा है.'
ये भी पढ़ें- किन्नर बन गईं ममता कुलकर्णी? जानिए ऐसा क्या हुआ कि एक्ट्रेस को लेना पड़ा इतना बड़ा फैसला