/newsnation/media/media_files/2025/05/30/5bd1AdS6h5g1xYZM4Iq9.jpg)
मोनालिसा को देख फैंस हुए क्रेजी
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली कंजी आंखों वाली वायरल गर्ल मोनालिसा आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. इसी बीच मोनालिसा (Monalisa), एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनका एक वीडियो है, जिसे देख आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं. इस वीडियो में मोनालिसा को देख फैंस के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है.
चमकी मोनालिसा की किस्मत
मोनालिसा की किस्मत देखिए जो कभी मेले में माला बेचती थी, वह आज ना केवल सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं बल्कि अब फिल्मी स्टार बनने की राह पर भी हैं. मोनालिसा जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगीं, जिसकी कुछ झलकियां भी बीते दिनों सामने आई थी. वहीं मोनालिसा की पॉपुलैरिटी का अंदाजा वायरल हो रहे एक वीडियो से लगाया जा सकता है कि अब वे जहां भी जाती हैं वहां किसी स्टार की तरह उनका वेलकम होता है.
मोनालिसा को देख फैंस हुए क्रेजी
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा ओपन रूफ वाली गाड़ी में खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान महाकुंभ वायरल गर्ल पिंक दुपट्टा और ब्लू सूट में दिख रही हैं. वहीं गाड़ी के साथ में एक शख्स मोनालिसा के सिर पर छाता लगाए गुए दिख रहा है. वीडियो में मोनालिसा का ठाठ बाट किसी स्टार से कम नही लग रहा है. वहीं उन्हें देखने के लिए फैंस की गजब की दीवानगी भी देखने को मिल रही है.देखिए जैसे ही उनकी कार गांव में एंट्री करती है लोग उनकी एक झलक देखने के लिए बेकरार हो जाते हैं. इस दौरान काफी लोग उनकी तस्वीरें खींचते हुए तो कुछ लोग हाथ में माला लिए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस दौरान मोनालिसा भी स्माइल के साथ अपने चाहने वालों को हाथ हिलाकर ग्रीट करती नजर आ रही हैं.
इस फिल्म का मिला ऑफर
बता दें कि सनोज मिश्रा जो इस वक्त रेप केस में जेल में हैं, उन्होंने मोनालिसा को अपनी आने वाली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का ऑफर दिया था. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मोनालिसा रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल अदा करेंगी. इस फिल्म की शूटिंग पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग जगहों पर अप्रैल से जून तक होगी. वहीं अक्टूबर या नवंबर में इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि डायरेक्टर इस वक्त जेल में बंद हैं, ऐसे में फिल्म की रिलीज को लेकर इस वक्त कुछ भी कहना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें-बैंक का कर्मचारी आज है बाॅलीवुड का 'बाबू भैया', मिस इंडिया रह चुकीं पत्नी भी हैं शानदार एक्ट्रेस