Monalisa Bridal look: दुल्हन बनी वायरल गर्ल मोनालिसा, लाल जोड़े में घूंघट डाले दिखाई ऐसी अदाएं, पहचानना हुआ मुश्किल

Monalisa Bridal look: वायरल गर्ल मोनालिसा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल जोड़ा पहने दुल्हन बनी नजर आ रही है. इस लुक में मोनालिसा को पहचानना मुश्किल है, आखिर वो इतनी खूबसूरत जो लग रही हैं.

Monalisa Bridal look: वायरल गर्ल मोनालिसा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल जोड़ा पहने दुल्हन बनी नजर आ रही है. इस लुक में मोनालिसा को पहचानना मुश्किल है, आखिर वो इतनी खूबसूरत जो लग रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-27-Apr-2025-05-58-PM-8615

मोनालिसा का ब्राइडल लुक हुआ वायरल

Monalisa Bridal look: महाकुंभ 2025 में माला बेचने वाली कंजी आंखों वाली वायरल गर्ल मोनालिसा आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. इसी बीच मोनालिसा (Monalisa), एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनका एक वीडियो है, जिसमें वह  दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आ रही है. मोनालिया को इस लुक में देख फैंस के होश उड़ गए हैं, वहीं कुछ लोग मोनालिसा के इस वीडियो को देख उनकी शादी के बारे में सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.   

Advertisment

मोनालिसा का ब्राइडल लुक हुआ वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में मोनालिसा ब्राइडल रेड लहंगे में दिख रही हैं, जिसका राउंड नेकलाइन वाला हैवी ब्लाउज सिल्वर इंट्रीकेट एमब्रॉयडरी से सजा हुआ है. ए-लाइन स्कर्ट में भी ब्लाउज की तरह खूबसूरत कढ़ाई की गई है. मोनालिसा ने इसके साथ टीजिंग एलिमेंट एड करने के लिए दो दुपट्टे स्टाइल किए हैं. पहले वाले दुपट्टे के बॉर्डर की कढ़ाई लहंगे से पूरी तरह मैच हो रही है. वहीं जो दुपट्टा सिर पर ओढ़ा है वो थोड़ा लाइटवेट है, जिसकी गोल्डन बॉर्डर मोनालिसा की खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है.

लुक से नहीं हट रही फैंस की नजरें

वहीं इस लुक के साथ मोनालिसा ग्रीन बीड्स और सिल्वर स्टोन से बना हैवी चोकर कैरी किया है.इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स के साथ स्टेटमेंट रिंग, मांगटीका, नथ, बैंगल और चूड़ियां पहनी हैं. वहीं न्यूड लिप्सटिक और बिंदी के साथ अपना लुक पूरा किया है. मोनालिसा दुल्हन के लुक में काफी खूबसूरत दिख रही हैं, जिससे फैंस की नजरें नहीं हट रही. हर कोई उनके इस लुक की तारीफ कर रहा है. वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देख उनकी शादी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. तो बता दें कि मोनालिसा का ये वीडियो उनके फोटोशूट का है. फिलहाल अभी उनकी कोई शादी नहीं हो रही है. 

ये भी पढ़ें- 'देश की गद्दार', इस एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा, भड़के लोगों ने उठाई देशभक्ति पर उंगली

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Monalisa Viral Video Monalisa Viral photo Mahakumbh Monalisa mahakumbh viral girl monalisa viral girl Mahakumbh girl monalisa mahakumbh viral girl Monalisa
      
Advertisment