Actress in trouble : 'देश की गद्दार', इस एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा, भड़के लोगों ने उठाई देशभक्ति पर उंगली

Actress Liked Controversial Post of Kashmir: 'बिग बॉस ' फेम इस एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ऐसे पोस्ट पर रिएक्ट किया है, जिसके कारण वो लोगों के गुस्सा का शिकार हो गईं हैं. सिर्फ यही नहीं सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस की देशभक्ति को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं और उन्हें गद्दार कह रहे हैं.

Actress Liked Controversial Post of Kashmir: 'बिग बॉस ' फेम इस एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ऐसे पोस्ट पर रिएक्ट किया है, जिसके कारण वो लोगों के गुस्सा का शिकार हो गईं हैं. सिर्फ यही नहीं सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस की देशभक्ति को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं और उन्हें गद्दार कह रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-27T163406.783

'बिग बॉस ' फेम इस एक्ट्रेस ने की ऐसी हरकत

Actress Liked Controversial Post of Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की वादियों में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है. हिंदू-मुस्लिम को लेकर भी देश में विवाद काफी बढ़ गया है. इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. इस बीच बिग बॉस 17 में नजर आई एक एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं. 

Advertisment

क्या है मामला?

दरअसल, ये एक्ट्रेस आयशा खान हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसे पोस्ट को लाइक किया है कि अब इसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया है. यह पोस्ट कश्मीर को लेकर है जिसे एक कश्मीरी राइटर ने लिखा है. इस पोस्ट में लिखा है- '‘मुझे फर्क नहीं पड़ता कि यह कहने के लिए मुझ पर कौन भड़कता है,  न कभी किया है, न  कभी करूंगा. लेकिन कुछ सच्चाइयों को बोलने की जरूरत होती है. खासकर जब चुप्पी दबाव में सहायता करती है. हां, मैं नागरिकों की जान की हानि पर हमेशा शोक मनाता हूं, लेकिन उस दुख को सच्चाई के मिट जाने से भ्रमित न करें. कश्मीर आपका एस्थेटिक एस्केप, आपका आध्यात्मिक पड़ाव या आपका इंस्टाग्रामेबल स्वर्ग    नहीं है. ये दुनिया का सबसे ठोस सैन्यीकृत क्षेत्र है और जो लोग इसे अपना घर कहते हैं, वो शांति से नहीं रहते.’

आयशा खान ने की ऐसी हरकत

इसमें आगे लिखा है, ‘वो काम की कमी में, निगरानी में, हिंसा, यातना और जबरन गायब करने के निरंतर खतरे में रहते हैं. तो नहीं, एक इंडियन के रूप में, कश्मीर में ऑक्यूपेशन को नॉर्मल बनाने, हमारे दर्द को रोमांटिक करने, या हमारी मातृभूमि को एक टूरिस्ट फैंटेसी में बदलने के लिए आपका स्वागत नहीं है.’ अब इस पोस्ट पर आयशा ने लाइक कर दिया है, जिसे देख लोगों का गुस्सा उनपर फूट पड़ा है. अब इसकी वजह से लोग आयशा खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

https://x.com/Incognito_qfs/status/1916197608281841721

एक यूजर ने आयशा को ट्रोल करते हुए लिखा है- ‘भारतीय नमक खा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के प्रति वफादार हैं, उन सभी को डिपोर्ट करें जो पहलगाम हमले का समर्थन करते हैं और पाकिस्तानियों के प्रति सहानुभूति पैदा करते हैं.’  एक यूजरने लिखा, ‘वे कभी भी अपने धर्म से ऊपर देश को नहीं चुनेंगे’ एक अन्य ने रवि दुबे से उन्हें अपने शो से निकाल देने के लिए कहा है. 

ये भी पढ़ें- 'तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए', मुस्लिम एक्टर को गुरु नानक के वेश में देख फूटा बीजेपी का गुस्सा

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Ayesha Khan pahalgam ayesha khan bigg boss jammu and kashmir terror attack Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Attack ayesha khan trolled ayesha khan like kashmir free post
      
Advertisment