'तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए', मुस्लिम एक्टर को गुरु नानक के वेश में देख फूटा बीजेपी का गुस्सा

Aamir Khan Guru Nanak Photo Viral: हाल ही में आमिर खान का एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर गुरु नानक के वेश में नजर आ रहे हैं. जिसे देख सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

Aamir Khan Guru Nanak Photo Viral: हाल ही में आमिर खान का एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर गुरु नानक के वेश में नजर आ रहे हैं. जिसे देख सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
BJP got angry after seeing Muslim actor aamir khan dressed as Guru Nanak photo viral ..........

Aamir Khan Guru Nanak Photo Viral

Aamir Khan Guru Nanak Photo Viral: हाल ही में टी-सीरीज के फेक यूट्यूब चैनल से आमिर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट का एक ट्रेलर लॉन्च किया है. इस ट्रेलर में एक्टर गुरु नानक के अवतार में नजर आ रहे हैं. आमिर खान का ये ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में एक्टर का ये पोस्टर देखकर अब बीजेपी प्रवक्ता भड़क उठे हैं. जी हां, उन्होंने इस पर कानूनी कार्यवाही की बात कह दी है. आइए आपको बतात हैं क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

आमिर खान की फोटो पर बवाल

आपको बता दें कि, आमिर खान के इस ट्रेलर पर बवाल इसलिए हो रहा है, क्योंकि पूरी तरह से फेक है. यही नहीं, बल्कि जिस टी-सीरीज नाम के यूट्यूब चैनल से इसे जारी किया गया है, वो भी फेक है. बता दें, इस बात जानकारी खुद पंजाब भाजपा के प्रवक्ता प्रीतवाल सिंह ने सोशल मीडिया पर दी है. 

फर्जी पोस्टर और टीजर पर भड़के बीजेपी प्रवक्ता

बता दें, बीजेपी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह में अपने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'फर्जी पोस्टर और टीजर की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें आमिर खान गुरु नानक देव जी का किरदार में दिखाई दे रहे हैं! ये सिखों की धार्मिक भावनाओं पर जानबूझकर किया गया घिनौना हमला है और सिख समुदाय को भड़काने का एक स्पष्ट प्रयास है. फर्जी चैनल नफरत फैलाने के लिए टी-सीरीज का गलत इस्तेमाल कर रहा है'. वहीं उन्होंने अपने आगे ट्वीट में लिखा, 'सख्त, तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए!'

बता दें, इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee और unke प्रेजिडेंट को टैग करते हुए लिखा, 'आपके लिए वेक आप कॉल है'. वहीं उन्होंने पंजाब पुलिस और साइबर सेल इंडिया को टैग करते हुए लिखा कि 'दोषियों के IP और MAC ​एड्रेस का तुरंत पता लगाकर उन पर सख्त से सख्त आपराधिक कार्रवाई होनी चाहिए'

ये भी पढ़ें: 'मुझे भारत से नफरत है', संजय दत्त की पहली बीवी ने जब कही थी ये बात, खौल गया था एक्टर का खून

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Guru Nanak aaamir khan news Guru Nanak Devji aamir khan guru nanak photo viral:
      
Advertisment