'मुझे भारत से नफरत है', संजय दत्त की पहली बीवी ने जब कही थी ये बात, खौल गया था एक्टर का खून

Sanjay Dutt First Wife: संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा इंडिया से नफरत करती थी. 'वह कहती थी कि उन्हें न्यूयॉर्क में ही रहना है, जानिए इसके पीछे की वजह..

Sanjay Dutt First Wife: संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा इंडिया से नफरत करती थी. 'वह कहती थी कि उन्हें न्यूयॉर्क में ही रहना है, जानिए इसके पीछे की वजह..

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-27T120109.827

संजय दत्त

Sanjay Dutt First Wife: संजय दत्त की प्रोफेशनल लाइफ शानदार रही लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में भी खूब उथल-पुथल हुई. संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से की थी. ऋचा शर्मा जिनका जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था, वह वहां से भारत एक्ट्रेस बनने आई थीं. भारत आकर वो संजय दत्त से पहली बार फिल्म 'आग ही आग' के सेट पर मिली. जहां दोनों को एक-दूसरे को करीब से जानने का मौका मिल और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और फिर शादी कर ली. वहीं संजय से शादी के बाद ऋचा जिस सपने को लेकर न्यूयॉर्क से भारत आई थी वो सपना उन्होनें छोड़ दिया. दरअसल, संजय चाहते थे कि ऋचा शादी के बाद फिल्मों में काम ना करें. वहीं ऋचा ने उनकी यह बात मान ली और वो शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद ऋचा ने अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया. 

Advertisment

कैंसर के बाद संजय ने ऋचा को छोड़ दिया था अकेला?

वहीं शादी के बाद दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे थे लेकिन दो साल बाद ऋचा की जिंदगी में एक तूफान ने जन्म ले लिया. ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया। जिसके इलाज के लिए विदेश चली गईं. संजय भी उनके साथ गए थे, लेकिन कुछ समय बाद वो अपने करियर पर ध्यान देने के लिए मुंबई वापस आ गए थे. जिसके बाद संजय को लेकर ऐसी खबरें आने लगी कि उन्होंने ऋचा को अकेला छोड़ दिया. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान संजय ने इसपर रिएक्ट किया था. 

 ऋचा करती थी भारत से नफरत

संजय दत्त ने इंटरव्यू के दौरान ऋचा के माता-पिता पर उनकी शादी में दरार डालने के आरोप लगाए थे और अपनी साली यानी ऋचा की बहन को भी जिम्मेदार ठहराया था. संजय ने एक मूवी मैगजीन से बातचीत में खुलासा किया था ऋचा शर्मा बहुत चिकचिक करती थी और काफी शिकायतें थीं. संजय ने कहा था कि 'कैंसर होने से पहले भी वह उसको मुझसे काफी शिकायत थी. वह कहती थी कि मुझे भारत से नफरत है. मुझे यहां रहना पसंद नहीं है. न्यूयॉर्क में मेरे पापा ये, मेरे पापा वो... हमेशा इस तरह के बकवास करती थी, जिसपर मुझे बहुत गुस्सा आता था.'

संजय पत्नी की इस हरकत से थे परेशान

वहीं संजय ने इस दौरान ये भी बताया था कि ऋचा को उनके काम से भी काफी परेशानी थी. संजय ने कहा था- 'वो हमेशा मुझसे पूछती रहती कि तुम्हें रात के 10 बजे तक काम क्यों करना पड़ता?' संजय के मुताबिक, ऋचा को उनके काम करने का तरीका पसंद नहीं था. वह पूछती थीं कि तुम 8 बजे घर क्यों नहीं आ सकते?' संजय ने बताया कि ऋचा के इस विहेवियर की वजह से वह काफी परेशान रहते थे. 

ऋचा के बाद की दो शादियां

वहीं ऋचा के निधन के बाद संजय दत्त ने फरवरी 1988 में मॉडल रिया पिल्लै से शादी थी लेकिन शादी के 10 साल बाद 2008 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद साल 2008 में संजय दत्त ने गोवा में मान्यता दत्त से शादी की और 21 अक्टूबर 2010 को वो दो जुड़वां बच्चों के पिता बने और उनके घर बेटे शहरान और बेटी इकरा का जन्म हुआ. संजय अब मान्यता के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रवीना टंडन की एक्स भाभी ने तलाक के सालों बाद तोड़ी चुप्पी, पति और ननद के व्यवहार पर की खुलकर बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें sanjay dutt first wife sanjay dutt richa sharma sanjay dutt on richa sharma richa sharma death reason
      
Advertisment