/newsnation/media/media_files/2025/02/08/VqCjw1Dz5cB43oGfPU2c.jpg)
आम्रपाली दुबे
Mahakumbh 2025: भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में पहुंची हैं. उन्होंने वहां की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जहां पर वह एक आलीशान टेंट में ठहरी और फिर उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे है. महाकुंभ में अब तक कई सेलेब्स पहुंच चुके हैं. हाल ही में राजकुमार राव और उनकी पत्नी भी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे.
फोटो के साथ पोस्ट किया कैप्शन
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'महाकुंभ 2025, हर हर गंगे, जय महाकाल'. एक्ट्रेस के पोस्ट पर अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
यूजर्स ने किए कमेंट
एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आपका जवाब नहीं आप लाजवाब हो'. दूसरे यूजर ने लिखा- 'हर हर महादेव'. वहीं कुछ फैंस उन्हें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बता रहे हैं और वो उनकी एक्टिंग की भी तारीफ कर रहे है.
इस टीवी शो से की शुरुआत
आम्रपाली दुबे की बात करें तो उनका जन्म गोरखपुर में हुआ है. वो अपने दादा के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं और वहीं पर अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने टीवी सीरियल 'सात फेरे' से एक्टिंग की शुरुआत की थी.
अब तक नहीं की शादी
फिर निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली भोजपुरी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा के साथ संगम में लगाई डुबकी, साध्वी सरस्वती के साथ की विशेष पूजा
ये भी पढ़ें- संजय मिश्रा-नीना गुप्ता ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, शुरू की 'वध 2' की शूटिंग