Mahabharat की द्रौपदी हुईं गिरफ्तार, 15 साल के बच्चे की मौत से मचा बवाल

Roopa Ganguly Arrested: हाल ही में रूपा गांगुली जो कि 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभा चुकी हैं, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गांगुली को पुलिसकर्मियों के काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानिए पूरा मामला.

Roopa Ganguly Arrested: हाल ही में रूपा गांगुली जो कि 'महाभारत' में द्रौपदी का किरदार निभा चुकी हैं, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गांगुली को पुलिसकर्मियों के काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानिए पूरा मामला.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (20)S

Mahabharat की द्रौपदी हुईं गिरफ्तार

Roopa Ganguly Arrested: बी आर चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस रुपा गांगुली को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक्ट्रेस को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस की कार्रवाई में बाधा डाली है. जानिए क्या है पूरा माजरा. 

Advertisment

इस वजह से रूपा हुई गिरफ्तार

दरअसल, बीते दिन रूपा गांगुली कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके में विरोध प्रदर्शन कर रही थी. इसी दौरान गुरुवार को कोलाकाता पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए रूपा को गिरफ्तार कर लिया है और अलीपुर पुलिस स्टेशन भेज दिया है. ये पूरा मामाला बीते रोज बुधवार की सुबह एक छात्र की मौत से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें- सौतन का दुख बांटने उनके घर पहुंची किरण राव, एक्स हस्बैंड आमिर खान भी दिखे साथ

रूपा गांगुली ने दी सफाई

यहां कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके में जेसीबी से रोड की मरम्मत का काम चल रहा था. इसी दौरान बांसद्रोणी इलाके के वॉर्ड नंबर 113 का रहने वाला छात्र यहां से गुजरा और जेसीबी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं इस पूरे हादसे के बाद मौके पर तनाव बढ़ गया और लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और विरोध प्रदर्शन करने लगे. रूपा गांगुली भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थीं, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं अपनी गिरफ्तारी के बाद रूपा ने ANI के साथ बातचीत में कहा कि, 'मैं किसी को परेशान नहीं कर रही थी, न ही किसी के काम में वाधा डाल रही थी. मैं शांति से उस लड़के के लिए न्याय मांग रही थी जिसकी हत्या कर दी गई.' अब इस मामले को लेकर कोलकाता की सियासत भी गरमाने लगी है.

कौन हैं रूपा गांगुली?

बता दें कि रूपा गांगुली को 90 के दशक में प्रसारित हुआ टीवी सीरियल महाभारत में द्रोपदी के किरदार के लिए जाना जाता है. इस किरदार ने रूपा को पूरे देशभर में पहचान दिलाई. इस सीरियल के अलावा भी वह कई फिल्मों और शोज में काम कर चुकी हैं. फिलहाल रूपा गांगुली भाजपा नेता हैं और वह सांसद भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स केस के बाद अब इस मामले में फंसी भारती सिंह,एल्विश यादव समेत इन लोगों को भेजा पुलिस ने समन

Entertainment News in Hindi Viral Video News in Hindi latest-news mahabharat Draupdi Roopa Ganguly
      
Advertisment