/newsnation/media/media_files/JNGhzl8tbbvrrzTXTRU6.jpg)
Mahabharat की द्रौपदी हुईं गिरफ्तार
Roopa Ganguly Arrested: बी आर चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस रुपा गांगुली को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक्ट्रेस को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस की कार्रवाई में बाधा डाली है. जानिए क्या है पूरा माजरा.
इस वजह से रूपा हुई गिरफ्तार
दरअसल, बीते दिन रूपा गांगुली कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके में विरोध प्रदर्शन कर रही थी. इसी दौरान गुरुवार को कोलाकाता पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए रूपा को गिरफ्तार कर लिया है और अलीपुर पुलिस स्टेशन भेज दिया है. ये पूरा मामाला बीते रोज बुधवार की सुबह एक छात्र की मौत से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें- सौतन का दुख बांटने उनके घर पहुंची किरण राव, एक्स हस्बैंड आमिर खान भी दिखे साथ
रूपा गांगुली ने दी सफाई
यहां कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके में जेसीबी से रोड की मरम्मत का काम चल रहा था. इसी दौरान बांसद्रोणी इलाके के वॉर्ड नंबर 113 का रहने वाला छात्र यहां से गुजरा और जेसीबी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं इस पूरे हादसे के बाद मौके पर तनाव बढ़ गया और लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और विरोध प्रदर्शन करने लगे. रूपा गांगुली भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थीं, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं अपनी गिरफ्तारी के बाद रूपा ने ANI के साथ बातचीत में कहा कि, 'मैं किसी को परेशान नहीं कर रही थी, न ही किसी के काम में वाधा डाल रही थी. मैं शांति से उस लड़के के लिए न्याय मांग रही थी जिसकी हत्या कर दी गई.' अब इस मामले को लेकर कोलकाता की सियासत भी गरमाने लगी है.
#WATCH | West Bengal | BJP leader Roopa Ganguly was brought to Alipore Police Court lockup by Kolkata Police.
— ANI (@ANI) October 3, 2024
She says, "I haven't troubled anyone. I haven't hindered anyone's work. I was peacefully sitting there so that those who have murdered that boy should be caught..."… pic.twitter.com/n6ZnYaii4I
कौन हैं रूपा गांगुली?
बता दें कि रूपा गांगुली को 90 के दशक में प्रसारित हुआ टीवी सीरियल महाभारत में द्रोपदी के किरदार के लिए जाना जाता है. इस किरदार ने रूपा को पूरे देशभर में पहचान दिलाई. इस सीरियल के अलावा भी वह कई फिल्मों और शोज में काम कर चुकी हैं. फिलहाल रूपा गांगुली भाजपा नेता हैं और वह सांसद भी रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- ड्रग्स केस के बाद अब इस मामले में फंसी भारती सिंह,एल्विश यादव समेत इन लोगों को भेजा पुलिस ने समन