ड्रग्स केस के बाद अब इस मामले में फंसी भारती सिंह,एल्विश यादव समेत इन लोगों को भेजा पुलिस ने समन

ड्रग्स केस के बाद अब लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और यूटयूबर एल्विश यादव की मुसीबत बढ़ गई है. दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े ऐप-आधारित मामले में एल्विश यादव समेत पांच लोगों को समन भेजा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एल्विश यादव-भारती सिंह

एल्विश यादव-भारती सिंह

ड्रग्स केस के बाद अब लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और यूटयूबर एल्विश यादव की मुसीबत बढ़ गई है. दिल्ली पुलिस ने 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े ऐप-आधारित मामले में एल्विश यादव समेत पांच लोगों को समन भेजा है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनमें आरोप लगाया गया कि कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने अपने पेजों पर HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन को बढ़ावा दिया और लोगों को ऐप के माध्यम से निवेश करने का लालच दिया है. 

Advertisment

इन यूट्यूबर्स और इन्फ्लूएंसर्स ने दिया बढ़ावा

पुलिस ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत के अनुसार, सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित कई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स और यूट्यूबर्स ने एप्लिकेशन को बढ़ावा दिया और लोगों को इसके थ्रो निवेश करने का लालच दिया है. 

30,000 लोगों ने लगाया पैसा 


पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ स्पेशल सेल) हेमंत तिवारी ने कहा, "HIBOX एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो एक सुनियोजित घोटाले का हिस्सा था." डीसीपी ने कहा, "इस एप्लिकेशन के माध्यम से आरोपी ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत, एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक की गारंटीशुदा रिटर्न का वादा किया. ऐप को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था और इसमें 30,000 से ज्यादा लोगों ने पैसा लगाया. शुरुआती पांच महीनों के टाइम इसमें निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला. हालांकि, जुलाई से ऐप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मुद्दों, जीएसटी मुद्दों आदि का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया.

पुलिस ने 20 अगस्त को दर्ज की प्राथमिकी


डीसीपी तिवारी ने कहा, "कंपनियां उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना कार्यालय बंद करने के बाद गायब हो गईं." पुलिस ने बताया कि मास्टरमाइंड शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके चार अलग-अलग बैंक खातों से 18 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. 16 अगस्त को, पुलिस को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) में HIBOX एप्लिकेशन के खिलाफ 29 पीड़ितों से शिकायतें मिलीं. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें उनके निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा किया गया था. 20 अगस्त को स्पेशल सेल ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी.

पुलिस को मिली इतनी शिकायतें 


जांच के दौरान, साइबर नॉर्थईस्ट जिले से नौ लोगों द्वारा HIBOX एप्लिकेशन के खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज की गई हैं, जिन्हें इसी तरह धोखा दिया गया था. इन नौ मामलों को आईएफएसओ को स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस को उत्तर-पूर्वी जिले, बाहरी जिले, शाहदरा और एनसीआरपी पोर्टल से 500 से अधिक शिकायतें मिली थी.

ये भी पढ़ें - ईरान की ये मॉडल है ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल, तस्वीरें देख अभिषेक बच्चन भी खा जाएंगे धोखा

Elvish Yadav Bharti Singh Arrested Bharti Singh Laughter Queen Elvish Yadav jailed Elvish Yadav arrested Bharti Singh FIR Elvish Yadav bail Elvish Yadav arrest Bharti Singh Case bharti singh comedy elvish yadav case Bharti Singh Elvish Yadav Controversy
      
Advertisment