Maha Kumbh 2025: शंकर महादेवन के सुरों से होगा महाकुंभ का आगाज, ये अन्य कलाकार भी इस दिन करेंगे परफॉर्म

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है और इसकी गूंज बॉलीवुड तक भी पहुंची है. कई सिंगर्स यहां अपने सुरो का समां बांधने वाले हैं. ओपनिंग डे पर शंकर महादेवन अपनी परफॉर्मेंस से महाकुंभ का आगाज करेंगे.

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है और इसकी गूंज बॉलीवुड तक भी पहुंची है. कई सिंगर्स यहां अपने सुरो का समां बांधने वाले हैं. ओपनिंग डे पर शंकर महादेवन अपनी परफॉर्मेंस से महाकुंभ का आगाज करेंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shankar Mahadevan

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज यानी 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले की शुरुआत हो गई है. करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस आयोजन में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे. महाकुंभ के पहले दिन  श्रद्धालु  संगम में डुबकी लगाएंगे. वहीं, पहला शाही स्नान 14 जनवरी को होगा.  इस दिन सबसे पहले नागा साधु संगम में स्नान करते हैं. उनके बाद आम लोग स्नान कर सकते हैं. इस महाकुंभ की गूंज बॉलीवुड तक भी पहुंची है और कई सिंगर्स यहां अपने सुरो का समां बांधने वाले हैं. ओपनिंग डे पर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) अपनी परफॉर्मेंस से महाकुंभ का आगाज करेंगे.

Advertisment

ये सिंगर्स महांकुंभ पर करेंगे परफॉर्म

Shankar

कल्चरल मिनीस्ट्री की प्रेस रिलीज के मुताबिक, महाकुंभ मेले के पहले दिन शंकर महादेवन  अपनी आवाज से समां बांधेंगे. भक्तों को  मंत्रमुग्ध करने के लिए 27 जनवरी शान, 10 फरवरी  को हरि हरन और 23 फरवरी कैलाश खेर की परफॉर्मेंस देंगे, इसके अलावा कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ, ऋषभ रिखीराम शर्मा, शोवना नारायण, डॉ. एल सुब्रमण्यम, बिक्रम घोष, मालिनी अवस्थी सहित कई अन्य गायक की आवाज का जादू भी चलेगा. वहीं,  महाकुंभ के आखिरी दिन यानी  26 फरवरी को मोहित चौहान (Mohit Chauhan) अपने भावपूर्ण संगीत के साथ कार्यक्रम का समापन करेंगे.

ये कलाकार भी आएंगे नजर 

महाकुंभ में 21 जनवरी को मनोज तिवारी और कन्हैया मित्तल की गीत संध्या होगी. सिंगर नीति मोहन और   मनोज मुंतशिर भी 1 फरवरी को अपना गायिका से समां बांधेंगे. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. वहीं, एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की भी एक प्रस्तुति होगी. इसके अलावा महाकुंभ में एक्टर संजय दत्त, सिंगर उदित नारायण, सोनू निगम, मीका सिंह, ग्रेट खली, यामिनी सिंह भी नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें- कुंभ से जुडे़ ये डायलॉग्स हैं काफी फेमस, एक तो छाया रहता है हर किसी कि जुबां पर...

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi kailash-kher latest news in Hindi Celebrity News Shankar Mahadevan Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Kumbh Mela Maha Kumbh 2025
      
Advertisment