/newsnation/media/media_files/2025/12/20/madhuri-dixit-talks-about-her-sons-in-promotion-of-mrs-deshpande-2025-12-20-16-06-58.jpg)
Madhuri Dixit Photograph: (Instagram)
Madhuri Dixit Son: ओटीटी पर रिलीज होते ही मिसेज देशपांडे ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और एक बार फिर माधुरी दीक्षित सुर्खियों में हैं. जहां एक तरफ एक्ट्रेस की वेब सीरीज को लेकर तारीफों का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में माधुरी ने अपने दोनों बेटों अरिन और रयान को लेकर खुलकर बात की और बताया कि आखिर क्यों वो फिल्म दुनिया से दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं. दिलचस्प बात ये है कि स्टारकिड होने के बावजूद उनके बेटे बॉलीवुड को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं.
माधुरी ने अपने बेटों को लेकर कही ये बात
माधुरी ने बताया कि आमतौर पर सेलेब्स के बच्चे एक्टिंग को करियर ऑप्शन मानते हैं, लेकिन उनके बेटों कि सोच इससे बिल्कुल अलग है. प्रमोशन के दौरान माधुरी ने मिड-डे को बताया कि, 'बड़े बेटे अरिन को फिल्मों में आने का थोड़ा-बहुत मन था, लेकिन मुझे लगता है कि उसका पैशन म्यूजिक है. वह अपना म्यूजिक बनाता है. स्कूल में भी उसने म्यूजिक को माइनर और CS इंजीनियरिंग को मेजर सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ा है. छोटा बेटा STEM (साइंस) वाला है. उसे टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग, मैथ्स में इंटरेस्ट है. वो साइंस में बहुत अच्छा है.'
'पूरे सर्कस में कोई इंटरेस्ट नहीं है'
वहीं, माधुरी से पूछा गया सवाल कि, क्या वो जानबूझकर अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखती हैं जिस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, 'मैंने सच में उन्हें दूर नहीं रखा. जब वे मेरे साथ आना चाहते थे, तो मैं उन्हें ले गई, और अगर वे नहीं चाहते थे, तो मैंने उस बात का सम्मान किया. जब हम US से आए थे, तब वे 6 और 8 साल के थे. मेरे बच्चे अलग हैं, मेरे छोटे बेटे को इस पूरे सर्कस में कोई इंटरेस्ट नहीं है. बड़ा बेटा बाहर ज्यादा रहता है और ओपन है, दोनों में से कोई भी असल में कभी इंडस्ट्री में नहीं रहा.'
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार भाई की वजह से अपनी पहचान नहीं बना पाया ये एक्टर, एक्टिंग छोड़कर करने लगा ये काम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us