Mrs Deshpande Cast: आते ही OTT पर ट्रेंड करने लगी 'मिसेज देशपांडे', माधुरी के साथ इन स्टार्स ने भी मचाया धमाल

Mrs Deshpande: माधुरी दीक्षित की 'मिसेज देशपांडे' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर सीरीज की स्टारकास्ट को लेकर चर्चा चल रही है. तो चलिए जानते हैं इस सीरीज के स्टारकास्ट के बारे में.

Mrs Deshpande: माधुरी दीक्षित की 'मिसेज देशपांडे' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर सीरीज की स्टारकास्ट को लेकर चर्चा चल रही है. तो चलिए जानते हैं इस सीरीज के स्टारकास्ट के बारे में.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Madhuri dixit Mrs Deshpande starcast details series trending on jiohotstar

Madhuri dixit Photograph: (Jio hotstar)

Mrs Deshpande: ओटीटी पर रिलीज होते ही मिसेज देशपांडे चर्चा में आ गई है. जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही इस थ्रिलर सीरीज ने कम समय में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वजह सिर्फ इसकी कहानी नहीं, बल्कि माधुरी दीक्षित का बिल्कुल नया ओर चौंकाने वाला अंदाज भी है. अब तक पर्दे पर सॉफ्ट और पॉजिटिव किरदारों में दिखने वाली माधुरी इस बार ग्रे ज़ोन में नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस हैरान भी हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस बदले हुए अवतार की जमकर चर्चा हो रही है, और यही वजह है कि सीरीज ओटीटी ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है.

Advertisment

ये है स्टारकास्ट 

हालांकि, सीरीज की जान सिर्फ माधुरी नहीं हैं. एक्ट्रेस के साथ प्रियांशु चटर्जी (Priyanshu Chatterjee), सिद्धार्थ चंदेकर (Siddharth Chandekar), केविन डेव (Kevin Dave) और अर्जुन पांडे (Arjun Pandey) जैसे कलाकारों ने भी कहानी को मजबूती दी है. हर किरदार की अपनी अहमियत है और सभी का रिश्ता किसी ने किसी तरह मिसेज देशपांडे से जुड़ा हुआ है. नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बनी ये सीरीज 6 एपिसोड्स में सस्पेंस, ड्रामा और ट्विस्ट का ऐसा मिश्रण पेश करती है कि दर्शक आखिरी एपिसोड तक जुड़े रहते हैं. ये वजह है कि मिसेज देशपांडे ओटीटी पर आते ही ट्रेंड करने लगी है.

माधुरी दीक्षित ने मिसेज देशपांडे (Mrs Deshpande)के किरदार में जो गहराई दिखाई है, वो इस सीरीज कि सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है. उनका कैरेक्टर रहस्यमयी है, कभी मासूम लगता है तो कभी खतरनाक. यही दोहरापन दर्शकों को कहानी से बांधे रखता है. 90 के दशक में अपनी मुस्कान और डांस से दिल जीतने वाली माधुरी इस सीरीज में पूरी तरह से अलग मूड में नजर आती हैं. फैंस भी मान रहे हैं कि ये उनका करियर के सबसे अलग और बोल्ड किरदारों में से एक है.

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार भाई की वजह से अपनी पहचान नहीं बना पाया ये एक्टर, एक्टिंग छोड़कर करने लगा ये काम

Madhuri Dixit Mrs Deshpande
Advertisment