अंदर से ऐसा दिखता है माधुरी दीक्षित का रॉयल हाउस, फेमस आर्टिस्ट की पेंटिंग्स से सजा है घर का कोना-कोना

Madhuri Dixit House Inside Photos: माधुरी दीक्षित का मुंबई वाला घर अंदर से किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं लगता हैं. जिसे इंडिया के फेमस आर्टिस्ट की पेंटिंग्स से सजाया गया है.

Madhuri Dixit House Inside Photos: माधुरी दीक्षित का मुंबई वाला घर अंदर से किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं लगता हैं. जिसे इंडिया के फेमस आर्टिस्ट की पेंटिंग्स से सजाया गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
madhuri house

Madhuri Dixit House Inside Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत उनका घर भी है. एक्ट्रेस बेहद ही लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं और उनका मुंबई वाला घर अंदर से किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं लगता हैं. जिसे इंडिया के फेमस आर्टिस्ट की पेंटिंग्स से सजाया गया है. चलिए आपको एक्ट्रेस के घर के अंदर की तस्वीरें दिखाते हैं.

Advertisment

करोड़ों में है घर की कीमत

माधुरी दीक्षित मुंबई में अपने पति श्रीराम नेने के साथ आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं. माधुरी का अपार्टमेंट काफी बड़ा और आलीशान है, जिसकी कीमत 48 करोड़ रुपये हैं. लिविंग रूम में रखा मिडनाइट ब्लू सोफा बैक्सटर द्वारा डिजाइन किया गया है. सोफे के आस पास टेबल और चेयर्स भी रखे हुए हैं. इसके साथ ही साइड में रखा पियानो इस रूम की खूबसूरती को और भी बढ़ाता है. एक्ट्रेस के पति नेने को संगीत का शौक है और वो अपने बच्चों के साथ पियानो बजाते हैं.घर में मॉडर्न किचन के साथ-साथ शानदार सी-फेसिंग बेडरूम भी है. इसमें फ्रेंच विंडोज लगी है.

फेमस आर्टिस्ट की लगाई पेंटिंग्स

माधुरी दीक्षित के घर का कोना-कोना फेमस पेंटर रहे एमएफ हुसैन (MF Husain) की बनाई ढेरों पेंटिंग्स से सजाया गया है. दरअसल, एमएफ हुसैन एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन थे और उन्होंने स्पेशली एक्ट्रेस के लिए कुछ पेंटिंग्स बनाई थी. माधुरी ने एक बार बताया कि हुसैन उनके घर की दीवारें पेंट करना चाहते थे. ऐसे में एक्ट्रेस ने उनसे कहा था- 'मेरे घर की दीवारे मत रंगों बल्कि  मुझे पेंटिंग्स दे दो, ताकि मैं जहां जाऊं उन्हें अपने साथ लेकर जा सकूं.' ऐसे में एक्ट्रेस का घर हुसैन की पेंटिंग्स से भरा है. 

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की बुढ़ापे में हो गई ऐसी हालत, एक्टर को रोता देख लोगों ने पूछा-'किस चीज का गम है?'

बॉलीवुड में कमबैक को तैयार गोविंदा? एक्टर के नए लुक ने फैंस के बीच खड़े किए कई सवाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Madhuri Dixit latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ madhuri dixit house
      
Advertisment