/newsnation/media/media_files/2025/06/20/dharmendra-3-2025-06-20-20-36-17.jpg)
Dharmendra
Dharmendra Viral Video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल के हैं और इस उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं. इसके अलावा एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसे देख उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है. इस वीडियो में एक्टर लाचार हालत में नजर आए और फैंस को उनकी सेहत कुछ ठीक नहीं लगी. ऐसे में अब लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.
वीडियो में रोते नजर आए धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वो रोते हुए इमोशनल नजर आ रहे हैं. दरअसल, धर्मेंद्र ने दिवंगत सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को याद कर भावुक हो गए. एक्टर दिलीप कुमार का एक गाना गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये गाना है ‘ऐ दिल मुझे ऐसी जगह ले चल’. गाने को गाते-गाते धर्मेंद्र बेहद भावुक हो गए. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘मुझे दलीप साहब का गाना बहुत पसंद है.उम्मीद है आपको फिल्म ‘आरज़ू’ का ये गाना पसंद आएगा’
फैंस को हुई धर्मेंद्र की चिंता
धर्मेंद्र जिस तरह से वीडियो में गाना गुनगुना रहे थे, उन्हें इस तरह से भावुक होता देख फैंस चिंता करने लगे. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'अभी इतनी उम्र में इन्हें किस चीज का गम है, पैसा, दौलत है. दोनों बच्चें कमा रहे हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'धरम जी एक हाथ में सूजन है, डॉक्टर को दिखा लो.' तीसरे ने लिखा- 'सर आपको देख के समझ आ गया कि समय एक जैसा नहीं रहता.' वहीं चौथे यूजर ने तो धर्मेंद्र को लाचार कह दिया और लिखा- 'शेर की तरह दहाड़ने वाला इंसान आज बुढ़ापे की वजह से लाचार महसूस कर रहा.'
ये भी पढ़ें- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नहीं दिखेंगे ये 7 कलाकार, किसी को आया हार्ट अटैक तो किसी की किचन में मिली लाश