/newsnation/media/media_files/2025/06/20/kyunki-saas-2025-06-20-19-58-47.jpg)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी की क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) एक बार फिर से अपना आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन लेकर आ रही हैं. जब से ये खबर सामने आई है, तब से ही शो के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 2000 के दशक में इस शो ने 8 साल तक ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया था, बल्कि कई स्टार्स को घर-घर में पहचान दिलाई थी. लेकिन सीजन 2 में 7 पुराने चेहरे नजर नहीं आने वाले हैं. क्योंकि ये स्टार्स दुनिया को छोड़ चले गए हैं. चलिए जानते हैं, वो कौन-कौन से सितारें हैं.
1.इंदर कुमार (Inder Kumar)
शो में मिहिर वीरानी का किरदार अमर उपाध्याय ने निभाया था. फिर बाद में इस रोल में एक्टर इंदर कुमार नजर आए थे. इंदर कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक्टर का साल 2017 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
2. सुधा शिवपुरी (Sudha Shivpuri)
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पॉपुलर किरदार अंबा वीरानी यानी बा के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी भी अब इस दुनिया में नहीं रही. साल 2014 में उन्हें हार्ट अटैक आया था. फिर सास 2015 में मल्टीपल ऑर्गन फेल्यिर की वजह से उनकी मौत हो गई.
3. नरेंद्र झा (Narendra Jha)
नरेंद्र झा ने 'हैदर', 'रेस 3', 'रईस' जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन इससे पहले एक्टर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में करिश्मा के पति शांतनु डे के रोल में नजर आए थे. एक्टर का साल 2018 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
4. दिनेश ठाकुर (Dinesh Thakur)
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में गोवर्धन वीरानी का रोल प्ले करने वाले एक्टर दिनेश ठाकुर भी इस दुनिया में नहीं रहे. 2012 में दिनेश ठाकुर का किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया था.
5. अबीर गोस्वामी (Abir Goswami)
अबीर गोस्वामी ने भी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम किया था. उनकी गिनती टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में की जाती थी. लेकिन साल 2013 में न्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था और उनकी मौत हो गई थी.
6. समीर शर्मा (Sameer Sharma)
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुषार मेहता के रोल में नजर आए समीर शर्मा की साल 2020 में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई थी. एक्टर की लाश उनके फ्लैट में किचन के पंखे से लटकी मिली थी. कहा गया कि उन्होंने सुसाइड किया है.
7. विकास सेठी (Vikas Sethi)
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अबीर के रोल में नजर आए विकास सेठी का भी निधन हो गया है. साल 2024 में विकास सेठी को कार्डियक अरेस्ट हुआ था और उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Diana Penty ने गुपचुप कर ली शादी? 12 साल बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहने पर कह डाली ये बात