Diana Penty ने गुपचुप कर ली शादी? 12 साल बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहने पर कह डाली ये बात

Diana Penty on Marraige: बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की है.

Diana Penty on Marraige: बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की है.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
diana penty

Diana Penty

Diana Penty on Marraige: बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी इन दिनों अपनी फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' (Detective Sherdil) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म 20 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जा चुकी है. ऐसे में एक्ट्रेस ने ने फिल्म के बारे में बात कि और बताया कि सेट का माहौल काफी अच्छा था. वहीं, हसीना ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की है. 

Advertisment

क्या डायना ने कर ली शादी?

हाल ही में एक इंटरव्यू में डायना पेंटी (Diana Penty) ने कहा कि वो शादी को लेकर बहुत सहज हैं. उन्होंने कहा- 'हां, मैं सिंगल नहीं हूं. मैं इस बारे में लोगों को चिल्ला-चिल्लाकर नहीं बताती, लेकिन हम पिछले 12 सालों से साथ हैं और 22 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. हम दोनों की जिंदगी एक मैरिड कपल की तरह है. भले ही हमने कानूनी तौर पर शादी नहीं की है, लेकिन मेरे नजरिए से तो हम शादीशुदा ही हैं. बस कमी पेपरवर्क की है.' वहीं, एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरा मानना है कि रिश्ता भावनाओं, जिम्मेदारियों और साझेदारी से बनता है. ना कि सिर्फ एक सर्टिफिकेट पर आधारित होता है. हमारे रिलेशन को किसी पेपरवर्क की जरुरत नहीं है.'

कौन है एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड

डायना पेंटी के बॉयफ्रेंड की बात करें तो वो लाइमलाइट से दूर रहते हैं और उनका नाम हर्ष सागर (Harsh Sagar) है.  हर्ष का खुद का डायमंड का बिजनेस है. वहीं, डायना ने अपने और हर्ष के परिवार के बारे में भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'हमारे दोनों परिवार बहुत आराम से हैं और हमारे रिश्ते को पूरी तरह समझते हैं. उनके लिए सबसे जरूरी हमारी खुशी है. हमें शादी से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हम एक ही घर में रहते हैं, एक पालतू कुत्ता भी है और सभी लोग जानते हैं कि हम एक साथ हैं. बस फर्क इतना है कि हमने इसे कागजों पर दर्ज नहीं किया है, लेकिन हमारे लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

ये भी पढ़ें- रवीना टंडन के बाद एयर इंडिया के सपोर्ट में उतरीं ये टीवी एक्ट्रेस, प्लेन क्रैश के बाद हुई थी आलोचना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Diana Penty मनोरंजन न्यूज़ Diana Penty boyfriend Diana Penty marriage harsh sagar
      
Advertisment