रवीना टंडन के बाद एयर इंडिया के सपोर्ट में उतरीं ये टीवी एक्ट्रेस, प्लेन क्रैश के बाद हुई थी आलोचना

Actress Support Air India: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे के बाद लोग एयर इंडियन एयरलाइन की काफी आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी की एक्ट्रेस ने एयरलाइन्स को सपोर्ट किया.

Actress Support Air India: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे के बाद लोग एयर इंडियन एयरलाइन की काफी आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी की एक्ट्रेस ने एयरलाइन्स को सपोर्ट किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
RAVEENA (1)

Raveena Tandon Air India

Actress Support Air India: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश हादसे ने हर किसी को दहलाकर रख दिया है. आम जनता से लेकर सेलेब्स को भी इस हादसे से तगड़ा झटका लगा है. लोग इंडियन एयरलाइन की काफी आलोचना कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने एयर इंडिया से सफर किया और इसे नई शुरुआत बताया था और  एयर इंडिया को निडर होकर आगे बढ़ने पर शुभकामनाएं भी दी थी. वहीं, अब टीवी की एक और हसीना ने इस एयरलाइन्स के साथ सफर किया और फोटोज शेयर की हैं. 

Advertisment

टीवी एक्ट्रेस ने एयर इंडिया को किया सपोर्ट

sana (1)

ये टीवी एक्ट्रेस हैं, बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल (Sana Makbul), जिन्होंने हाल ही में एयर इंडिया के साथ सफर किया. सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली पोस्ट में एक्ट्रेस एयर इंडिया की दो फीमेल केबिन क्रू के साथ अपना बोर्डिंग पास दिखाया.  इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'हम आपके साथ हैं एयर इंडिया.' वहीं, दूसरी फोटो एक्ट्रेस ने मुंबई पहुंचकर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपना पैर दिखाया, जिसमें मोच आई हुई है और पट्टी बंधी हैं.

रवीना हुई जमकर ट्रोल

वहीं, सना से पहले रवीना टंडन ने भी एयर इंडिया के साथ सफर किया था. एक्ट्रेस ने प्लेन क्रैश हादसे के बाद एयर इंडिया को सपोर्ट करते हुए लिखा था- 'नई शुरुआत, मुश्किलों के बावजूद एक बार फिर उड़ने, सब कुछ दोबारा शुरू करने का संकल्प, और अंदर से खुद को मजबूत बनाने की कोशिश. माहौल थोड़ा भारी है, लेकिन क्रू के चेहरे पर मुस्कान है. . एयर इंडिया को हमेशा आगे बढ़ने की शुभकामनाएं.' लेकिन रवीना की ये पोस्ट सामने आते ही कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की और उनके पोस्ट को पेड प्रमोशन तक बता दिया था.

ये भी पढ़ें- 'कुबेर' के लिए फैंस का प्यार देख इमोशनल हुए धनुष, बेटे लिंगा के साथ Video हो रहा वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Raveena Tandon latest entertainment news latest news in Hindi Air india plane crash Sana Makbul मनोरंजन न्यूज़ Ahmedabad Plane Crash
      
Advertisment