'कुबेर' के लिए फैंस का प्यार देख इमोशनल हुए धनुष, बेटे लिंगा के साथ Video हो रहा वायरल

Dhanush Emotional Video: ‘कुबेर’का पहला शो देखने के लिए धनुष फैंस के बीच पहुंचे. ऐसे में फैंस का रिएक्शन देख धनुष इमोशनल हो गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Dhanush Emotional Video: ‘कुबेर’का पहला शो देखने के लिए धनुष फैंस के बीच पहुंचे. ऐसे में फैंस का रिएक्शन देख धनुष इमोशनल हो गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dhanush (1)

Dhanush

Dhanush Emotional Video: साउथ सुपरस्टार धनुष की मोस्ट अवेटेडिट फिल्म ‘कुबेर’ (Kuberaa) सिनेमाघरों में 20 जून को रिलीज हो गई है. जो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.  धनुष भी अपने बेटे लिंगा के साथ चेन्नई के रोहिणी सिल्वर स्क्रीन्स में फिल्म का पहला दिन, पहला शो देखने पहुंचे थे. धनुष के साथ फिल्म के  डायरेक्टर शेखर कम्मुला भी मौजूद थे. ऐसे में फैंस का रिएक्शन देख  धनुष इमोशनल हो गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

फैंस को देख इमोशनल हुए धनुष 

धनुष बेटे लिंगा और शेखर  कम्मुला के साथ कुबेर देखने के लिए पहुंचे थे. फिल्म की टीम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धनुष हाथ जोड़कर फैंस का धन्यवाद करते हैं और शेखर कम्मुला भी मुस्कुराते हुए लोगों का आभार जताते हैं. वहीं, एक वीडिो में  फैंस धनुष को देखने के लिए दीवारों पर चढ़ने लगते हैं और उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं. ये देख एक्टर भावुक हो जाते हैं. ऐसे में  धनुष की सुरक्षा टीम लोगों से नीचे उतरने और शांति बनाए रखने की अपील करती है. वहीं, धनुष के फैंस फिल्म देखने के बाद तालियों और जयकारों के साथ एक्टर की तरीफ करते हैं. 

बेटे लिंगा ने दिया ऐसा रिक्शन

वहीं, धनुष का बेटे लिंगा के साथ तस्वीर भी वायरल हो रही है. जिसमें लिंगा ‘कुबेर’ की टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं और फोन से वीडियो बना रहे हैं. वहीं, साइड में बैठे धनुष दर्शतों का रिएक्शन देखकर भावुक हो रहे हैं. फिल्म कुबेर की बात करे तो येएक क्राइम ड्रामा  फिल्म है, जिसे शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी भिखारी और सीबीआई अधिकारी की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां एक कारोबारी पैसों से जुड़ी एक पेचीदा कहानी को उलझा हुआ पाते हैं. फिल्म में धनुष के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना और  दिलीप ताहिल जैसे स्टार्स भी हैं.

ये भी पढ़ें-  वो एक्टर, जिसका पूरा परिवार एक साथ हो गया था खत्म, आतंकवादियों ने बम से हवा में उड़ा दिया था प्लेन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Dhanush Kuber Kuberaa Film Nagarjuna On Kuberaa Kuberaa X Reviews dhanush video
      
Advertisment