/newsnation/media/media_files/2025/06/20/dhanush-1-2025-06-20-16-50-25.jpg)
Dhanush
Dhanush Emotional Video: साउथ सुपरस्टार धनुष की मोस्ट अवेटेडिट फिल्म ‘कुबेर’ (Kuberaa) सिनेमाघरों में 20 जून को रिलीज हो गई है. जो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. धनुष भी अपने बेटे लिंगा के साथ चेन्नई के रोहिणी सिल्वर स्क्रीन्स में फिल्म का पहला दिन, पहला शो देखने पहुंचे थे. धनुष के साथ फिल्म के डायरेक्टर शेखर कम्मुला भी मौजूद थे. ऐसे में फैंस का रिएक्शन देख धनुष इमोशनल हो गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फैंस को देख इमोशनल हुए धनुष
धनुष बेटे लिंगा और शेखर कम्मुला के साथ कुबेर देखने के लिए पहुंचे थे. फिल्म की टीम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धनुष हाथ जोड़कर फैंस का धन्यवाद करते हैं और शेखर कम्मुला भी मुस्कुराते हुए लोगों का आभार जताते हैं. वहीं, एक वीडिो में फैंस धनुष को देखने के लिए दीवारों पर चढ़ने लगते हैं और उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं. ये देख एक्टर भावुक हो जाते हैं. ऐसे में धनुष की सुरक्षा टीम लोगों से नीचे उतरने और शांति बनाए रखने की अपील करती है. वहीं, धनुष के फैंस फिल्म देखने के बाद तालियों और जयकारों के साथ एक्टर की तरीफ करते हैं.
बेटे लिंगा ने दिया ऐसा रिक्शन
The versatile @dhanushkraja surprises fans by visiting a theatre in Chennai on #Kuberaa's grand release day! 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 20, 2025
He’s watching the film along with the audience. ❤️#BlockBusterKuberaa#SekharKammulasKuberaa#KuberaaInCinemasNowpic.twitter.com/1WJ2nHVlqV
वहीं, धनुष का बेटे लिंगा के साथ तस्वीर भी वायरल हो रही है. जिसमें लिंगा ‘कुबेर’ की टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं और फोन से वीडियो बना रहे हैं. वहीं, साइड में बैठे धनुष दर्शतों का रिएक्शन देखकर भावुक हो रहे हैं. फिल्म कुबेर की बात करे तो येएक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी भिखारी और सीबीआई अधिकारी की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां एक कारोबारी पैसों से जुड़ी एक पेचीदा कहानी को उलझा हुआ पाते हैं. फिल्म में धनुष के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना और दिलीप ताहिल जैसे स्टार्स भी हैं.
ये भी पढ़ें- वो एक्टर, जिसका पूरा परिवार एक साथ हो गया था खत्म, आतंकवादियों ने बम से हवा में उड़ा दिया था प्लेन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us