/newsnation/media/media_files/2025/12/22/madhuri-dixit-calls-shahrukh-khan-romantic-salman-khan-naughty-talks-on-friendship-2025-12-22-13-20-58.jpg)
Photograph: (K.C. Bokadia BMB Pictures)
Madhuri Dixit On Shah Rukh Khan-Salman Khan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी नई ओटीटी सीरीज 'मिसेज देशपांडे' को लकेरा खूब चर्चा में हैं. मिसेज देशपांडे में माधुरी दीक्षित एक बिल्कुल नए और अलग अवतार में नजर आ रही हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. ये मनोवैज्ञानिक थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री सीरीज रिलीज से पहले ही अपने दमदार ट्रेलर की वजह से सुर्खियां बटोर चुकी थी. वहीं, इस सीरीज के प्रमोशन में बिजी माधुरी दीक्षित ने हाल ही में जूम को एक इंटरव्यू दिया जिसमें शाहरुख और सलमान खान को लेकर कुछ बातें कही है.
'मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला'
जूम के साथ बातचीत में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने शाहरुख (Shahrukh Khan) के साथ अपनी फेवरेट फिल्मों को लेकर कहा कि, 'मुझे लगता है आसानी से देवदास और दिल तो पागल है ये दो फिल्में. फिर जब पूछा गया कि क्यों यही दो फिल्में तब माधुरी ने कहा, 'दरअसल अंजाम भी, अंजाम के कुछ पार्ट क्योंकि फिल्म में जो एक्शन था वो अलग तरह का था, मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. अंजाम के दौरान हम डिस्कस करते रहते थे क्योंकि हम कोयल और नजम साथ कर रहे थे.'
'हम एक-दूसरे को पीट रहे थे'
माधुरी दीक्षित ने आगे कहा, 'मैंने कहा कि हमने अंजाम साथ की जहां हम एक-दूसरे को पीट रहे थे, खून से लथपथ थे और एक-दूसरे के गले पड़ रहे थे. फिर हमने कोयला की जहां हम भाग रहे हैं, कीचड़ से गुजर रहे हैं और पैरों में जोंकें चिपक रही हैं. मैंने कहा कि हमें साथ में एक बहुत अच्छी, मीठी, सिंपल रोमांटिक फिल्म करनी चाहिए. हम बस डिस्कस कर रहे थे और फिर फिल्म दिल तो पागल है शुरू हो गई.'
शाहरुख को बताया ग्रेट रोमांटिक हीरो
माधुरी ने शाहरुख खान को ग्रेट रोमांटिक हीरो बताते हुए कहा कि, 'मैं बहुत खुश थी क्योंकि वो बहुत अच्छे रोमांटिक हीरो भी हैं. जब वो हीरोइन से रोमांस करते हैं तो लगता हैं कि वो सच में प्यार में हैं. मुझे रोमांस का आइडिया बहुत पसंद है. इसलिए दिल तो पागल है उनके साथ करना शानदार रहा. मुझे लगता है कि मैंने उनके साथ बहुत अच्छी फिल्में की हैं.'
सलमान खान को कहा नॉटी
माधुरी दीक्षित ने शाहरुख और सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपने बांड को लेकर कहा कि, 'सलमान बहुत नॉटी हो सकते हैं. कभी-कभी आप उनसे सच में इरिटेट हो सकते हैं, जैसे की 'अभी इंपॉर्टेंट सीन है, अब क्यों इरिटेट कर रहे हो' लेकिन ऐसी सारी चीजें दोनों के बीच शरारत भरे रिश्ते को दिखाने में बहुत मदद करती थीं. हम ये सब कर पाते थे क्योंकि हमारे बीच शानदार दोस्ती थी. हमें हर समय टच में रहने की जरूरत नहीं लेकिन जब भी मिलते हैं, सम्मान होता है, एक-दूसरे के लिए सच्ची पसंद होती है. हमने बहुत अच्छे से साथ काम किया'
ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu के साथ हुई बदसलूकी, भीड़ में खींचा साड़ी का पल्लू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us