सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं बॉलीवुड की ये हसीना, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री करना चाहते थे शादी

Bollywood Actress: आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं वो इतनी पॉपुलर थीं कि लोग उन्हें 'एक्टर्स किलर एक्ट्रेस' कहते थे. उन्होंने सुंदरता की देवी तक कहा जाता था.

Bollywood Actress: आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं वो इतनी पॉपुलर थीं कि लोग उन्हें 'एक्टर्स किलर एक्ट्रेस' कहते थे. उन्होंने सुंदरता की देवी तक कहा जाता था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
madhubala

Image Source- Social Media

Bollywood Actress: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक जगह बनाई है. वहीं, कुछ ऐसी हैं जो अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं और कई एक्टर्स संग उनका नाम जुड़ा है. लेकिन आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं वो  इतनी पॉपुलर थीं कि लोग उन्हें 'एक्टर्स किलर एक्ट्रेस' कहते थे. उन्होंने सुंदरता की देवी तक कहा जाता था. कई स्टार्स के साथ उनके अफेयर के क‍िस्‍से बड़े मशहूर हुए. लेकिन ये हसीना सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं. इतना ही नहीं इनसे तो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री तक शादी करना चाहते थे. 

Advertisment

कौन हैं बॉलीवुड की ये हसीना?

हम बात कर रहे हैं, 50-60 के दशक की बेहतरीन अदाकारा मधुबाला (Madhubala) की, जिनकी 14 फरवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. एक्ट्रेस महज 36 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गई थी. एक्ट्रेस के अफेयर के किस्से काफी मशहूर रहे थे. मधुबाला की लव लाइफ में पहला नाम एक्टर प्रेमनाथ का था, लेकिन दोनों का रिश्ता 6 महीने में ही खत्म हो गया था. एक्ट्रेस से शादीशुदा कमाल अमरोही दूसरी शादी करना चाहते थे, इसलिए इनका रिश्ता भी नहीं चल पाया. फिर एक्ट्रेस का नाम दिलीप कुमार संग जुड़ा. दोनों ने 9 सालों तक एक दूसरे को डेट की लेकिन फिर दोनों अलग हो गए. एक्ट्रेस ने फिर किशोर कुमार से शादी की लेकिन शादी के 9 साल बाद वो चल बसीं.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम करना चाहते थे शादी

मधुबाला की जिंदगी में कई अफेयर रहे, लेकिन उनका प्यार कभी मुकम्मल ना हो सका. एक्ट्रेस इतनी ज्यादा खूबसूरत थी कि उनसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो शादी करना चाहते थे. भुट्टो ने इस बात का इजहार मधुबाला के सामने भी कर दिया था. हालांकि मधुबाला ने इस बात को सिर्फ हंस कर टाल दिया था. मधुबाला ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें जिंदगी ने  बहुत ज्यादा दुख और थोड़ी सी खुशियां दी हैं.

ये भी पढ़ें- स्क्रीपटेड है समय रैना का शो 'इंडिया गॉट लेटेंट', टोनी कक्कड़ का पुराना Video वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Madhubala Birth Anniversary Madhubala Valentine Day Madhubala Dilip Kumar madhubala bollywood actress madhubala Madhubala love story
      
Advertisment