India's Got Latent Controversy: समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (Indias Got Latent) इन दिनों विवादों में फंस गया है. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद समय को यूट्यूब से सभी एपिसोड हटाने पड़े. वहीं, रणवीर और समय समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ एफआई भी दर्ज की जा चुकी है. इस बीच फेमस सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि समय के शो में सवाल पहले से ही डिसाइड किए जाते हैं.
स्क्रीपटेड है ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’?
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का कई बड़े स्टार्स हिस्सा रह चुके है. इसके एक एपिसोड में सिंगर टोनी कक्कड़, कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) भी पहुंचे थे. इस दौरान शो में समय में तीनों का काफी मजाक उड़ाया था. वहीं, टोनी कक्कड़ को उनके गानों को लेकर खूब रोस्ट किया गया था. वहीं, शो के बाद जब टोनी से इसे लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें पहले से सब पता कि उनसे क्या और किस चीज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
टोनी कक्कड़ ने कही थी ये बात
टोनी कक्कड़ से जब पूछा गया कि आपको रोस्ट किया गया तो सिंगर ने कहा- 'वो तो पहले से डिसाइडेड था. उन्होंने बोला कि इस तरह का सवाल किया था. वो बताते नहीं कि क्या सवाल पूछेंगे, लेकिन किस तरह करेंगे वो बताया था. मैंने खुद कहा था कि ऑटो ट्यून पर, मैंने गानों को लेकर इन सब पर रोस्ट करना. लोगों को पसंद आता है. मैं अपने गानों पर ऑटो ट्यून का इस्तेमाल करता हूं तो मैंने कहा था कि रोस्ट करना. ये सब पहले से ही डिसाइड किया गया था.' वहीं, टोनी का ये वीडियो देख अब लोगों को लग रहा है कि शो में जो कुछ भी बोला जाता है पहले से ही स्क्रीपटेड होता है.
ये भी पढ़ें- 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद की जांच करेगी असम पुलिस, रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 लोगों को किया समन