/newsnation/media/media_files/2025/10/21/maddock-films-make-special-announcement-for-upcoming-film-shakti-shalini-on-release-thamma-2025-10-21-16-25-52.jpg)
Maddocks Upcoming Film
Maddocks Upcoming Film: मैडॉक फिल्म्स अपनी हॉरर और कॉमेडी फिल्मों के लिए खास मशहूर है.जी हां, 'स्त्री' और 'भेड़िया' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और ये दर्शकों को खूब पसंद आई. वहीं हाल ही में दिवाली के मौके पर मैडॉक प्रोडक्शन की फिल्म 'थामा' रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत करती नजर आ रही है. इसी बीच मैडॉक फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि इस अपकमिंग फिल्म में वो एक्ट्रेस नजर आएंगी, जिनकी हालिया रिलीज ने करोड़ों की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था.
मैडॉक की अपकमिंग फिल्म
मैडॉक फिल्म्स ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'थामा' के आने बाद फैंस के लिए एक और बड़ी खबर दी है. आपको बता दें कि इस प्रोडक्शंस हाउस ने मैडॉक की अपकमिंग फिल्म 'शक्ति शालिनी' को लेकर खुलसा किया है. थामा की थिएट्रिकल रिलीज के साथ ही ये स्पेशल अनाउंसमेंट की गई है, जिसे देख फैंस भी काफी एक्ससिटेड नजर आ रहे हैं. वहीं, इस स्पेशल अनाउंसमेंट के साथ फिल्म की डेट और कास्ट की भी अनाउंसमेंट हो गई है. फिल्म 'शक्ति शालिनी' 24 दिसंबर को रिलीज होगी.
the mother of all "Shakti-Shalini" miss aneet padda is coming dec 2026. ❤️🔥 pic.twitter.com/Z9QgLgxJiw
— hourly aneet (@aneethourly) October 21, 2025
फिल्म में ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल
बता दें, फिल्म 'शक्ति शालिनी' को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म को किआरा अडवाणी करने वाली हैं. वहीं, अब इस फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर खुलसा हुआ है कि इस फिल्म में बॉलीवुड को इस साल ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा करने वाली हैं. जी हां, अनीत 'शक्ति शालिनी' में लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं, फैंस अनीत की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. अब ये देखने होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.
ये भी पढ़ें: 'आने वाले समय मैं ऐसी ही रहूंगी', आमिर खान की बेटी ने 8 साल बाद थेरेपी लेना किया बंद, पोस्ट कर कही ये बात