Luv Kush Ramlila Interview: लव कुश रामलीला के सभी किरदारों ने Filmyaddaa और News Nation के साथ खास बातचीत की. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
Luv Kush Ramlila Interview: लव कुश रामलीला के सभी किरदारों ने Filmyaddaa और News Nation के साथ खास बातचीत की. आपको बता दें कि इस बार किंशुक वैद्य आपको भगवान राम के किरदार में दिखेंगे. वहीं उनके साथ रिनी आर्य ने माता सीता को रोल प्ले किया है. इसके अलावा, हनुमान जी बने हैं मल्हार पंड्या. तो वहीं, आर्य बब्बर ने रावण को किरदान निभाया है.
इस बार का लव कुश रामलीला बेहद खास इसलिए भी है क्योंकि इस साल ये इवेंट ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को समर्पित किया गया है. साथ ही आपको ये भी जानकारी दे दें कि लव कुश रामलीला 2025 22 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाली है. तो ऐसे में हमारी संवादाता सोनाली सिंह रामलीला मैदान पहुंची, जहां उन्होंने कई कलाकरों से बातचीत की.
भगवान श्री राम का किरदार
किंशुक वैद्य ने भगवान श्री राम के किरदार निभाने में चैलेंजिंग को लेकर कहा, 'फिलहाल तो सबसे ज्यादा चैलेंजिंग यही है कि जो अंदर इस कपड़े के पसीने बह रहे हैं, उसे आपको डिस्ट्रैक्ट करने ना दे और आप काम पर ध्यान दें. तो ये आई थिंक इस समय सबसे ज्यादा चैलेंजिंग है.' उन्होंने कहा, 'कई ऐसी पुरानी यादें हैं, जो फिर से ताजा हो गई.
'आपको अपने कैरेक्टर को उस हिसाब से जीना पड़ता है'
रिनी आर्य ने माता सीता को रोल प्ले करने को लेकर कहा, 'काफी वर्कशॉप हुई इस कैरेक्टर को लेके, क्योंकि एक गॉडेस का कैरेक्टर पोट्रे करना काफी मुहकिल होता है. उसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. आपको एक गॉडेस को वैसे ही पोट्रे करना है जैसा ग्रंथों में लिखा गया है. आप उसे चेंज नहीं कर सकते. तो यह अपने में ही बहुत चैलेंजिंग है. आपको बॉडी लैंग्वेज पर काम करना पड़ता है. आपको मेंटली फिजिकली वर्क करना पड़ता है. आपको अपने कैरेक्टर को उस हिसाब से जीना पड़ता है.